27 से लगेगा रात्रि रक्त पट संग्रह शिविर
कुंडहित, प्रतिनिधि।फाइलेरिया के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कुंडहित में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई

27 से लगेगा रात्रि रक्त पट संग्रह शिविर कुंडहित, प्रतिनिधि। फाइलेरिया के विरुद्ध स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत शुक्रवार को कुंडहित में प्रखंड स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में अभियान के तहत कैंप लगाकर चिन्हित गांवो में रात्रि रक्त पट संग्रह कार्यक्रम को सफल बनाने पर चर्चा की गई। फाइलेरिया के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आईडीए के पूर्व विभाग द्वारा रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के लिए प्रखंड के गायपाथर और शंकरपुर स्वास्थ्य उप केंद्र को चिन्हित किया गया है। मौके पर भीबीडी सुपरवाइजर परवेज अहमद ने बताया कि रात्रि रक्त पट संग्रह आगामी 27 मई से 3 जून तक चलेगा।
रक्त पट संग्रह कार्यक्रम के लिए माइक्रो प्लान तैयार कर लिया गया है। कहा कि शनिवार से प्रचार प्रसार किया जाएगा। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सभी विभागो के अधिकारी सहयोग करेंगे। बैठक के दौरान बीएलटीएफ के अध्यक्ष सह बीडीओ ने सभी विभाग के अधिकारीयों को आपस में समन्वय बनाकर कार्यक्रम को सफल बनाने का निर्देश दिया। मौके पर प्रखंड प्रमुख रामकिशोर मुर्मू, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीपशिखा रमानी, बीपीएम सलीम खान के आलावे विभिन्न विभाग के प्रतिनिधि उपस्थित थे। फोटो कुंडहित 01: शुक्रवार को बैठक में उपस्थित बीडीओ एवं अन्य
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।