देश तानाशाही से नहीं संविधान से चलेगा
Banda News - बांदा। संवाददाता बबेरू में पीडीए व संविधान बचाओ कार्यक्रम सपा विधायक विशम्भर

बांदा। संवाददाता बबेरू में पीडीए व संविधान बचाओ कार्यक्रम सपा विधायक विशम्भर सिंह यादव अगुवाई में बबेरू विधानसभा के अकौना गांव में सम्पन्न हुआ। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के ऊपर हो रहे अन्याय के साथ संविधान के साथ खिलवाड़ आरक्षण खत्म किया जा रहा है। कहा कि अगर बाबा साहब ने संविधान में वोट देने का अधिकार नहीं दिया होता तो पिछड़ों, दलितों को कोई नहीं पूछता। वोट का अधिकार देकर बाबा साहब ने आपको मुल्क का मालिक बना दिया। ये तानाशाही सरकार बाबा साहब के बनाये हुए संविधान को खत्म करना चाह रही है। सरकारी नौकरी में मिलने वाला आरक्षण खत्म किया जा रहा है।
यहां लाखन निषाद, छेदीलाल गुप्ता, ठाकुरदीन राजपूत, पुत्तन सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।