Two people died of suffocation opening a septic tank tragic incident in Katihar सेप्टिक टैंक खोलते समय दो लोगों की दम घुटने से मौत, कटिहार में दुखद हादसा, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsTwo people died of suffocation opening a septic tank tragic incident in Katihar

सेप्टिक टैंक खोलते समय दो लोगों की दम घुटने से मौत, कटिहार में दुखद हादसा

कटिहार जिल के रौतारा में गुरुवार को सेप्टिक टैंक खोलते समय जहरीली गैस से दम घुटने पर मकान मालिक और एक मजदूर की मौत हो गई। वहीं, चार अन्य मजदूर बेहोश हो गए।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, एक संवाददाता, कटिहारFri, 23 May 2025 08:43 AM
share Share
Follow Us on
सेप्टिक टैंक खोलते समय दो लोगों की दम घुटने से मौत, कटिहार में दुखद हादसा

बिहार के कटिहार जिले में शौचालय का सेप्टिक टैंक खोलते समय दो लोगों की मौत हो गई। घटना रौतारा के रमेली गांव में गुरुवार शाम को हुई। बताया मरने वालों में मकान मालिक और एक मजदूर शामिल है। वहीं, हादसे के शिकार 4 अन्य मजदूरों में दो की हालत गंभीर है जिन्हें पूर्णिया के सदर अस्तपाल रेफर किया गया। वहीं, दो का इलाज गांव में ही चल रहा है।

मृतकों में रमेली के मकान मालिक मनोज महतो (45 वर्ष) और बिशनपुर के मवेया गांव निवासी मजदूर रणजीत सिंह (35 वर्ष) शामिल हैं। जानकारी के अनुसार रमैली चौक पर लक्ष्मी महतो का सेफ्टी टैंक के सेंटरिंग खोलने का काम चल रहा था। इस दौरान एक मजदूर जब अंदर प्रवेश किया तो उसे वापस आने में काफी समय लगा। यह देखकर मनोज महतो उसे बचाने अंदर घुसा, लेकिन वह भी वापस नहीं लौटा।

ये भी पढ़ें:होली खेलते सेप्टिक टैंक में गिरा 7 साल का मासूम, 5 बहनों के इकलौते भाई की मौत
ये भी पढ़ें:लीकेज चेक करने के लिए सेप्टिक टैंक में भरा था पानी, मासूम बच्ची की गिरने से मौत
ये भी पढ़ें:निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुट कर पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बचा देवर

इसके बाद दो अन्य मजदूरों ने भी अंदर प्रवेश करने की कोशिश की, पर दोनों घायल हो गए। इस दौरान दो अन्य मजदूर की भी हालत बिगड़ गई। यह सूचना इलाके में आग की तरह इलाके में फैल गई। पुलिस-प्रशासन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि की टीम मौके पर पहुंच गई। मजदूरों को निकालने के लिए आनन-फानन में जेसीबी मंगवाई गई। जेसीबी के द्वारा जैसे-तैसे अंदर से मजदूरों को बाहर निकाला गया। घायलों में विजय सिंह, विपिन सिंह, मिरचाय सिंह, राजा कुमार और गोलू कुमार शामिल हैं।