7 year old innocent child fell into a septic tank while playing Holi the only brother of 5 sisters died a painful death होली खेलते सेप्टिक टैंक में गिरा 7 साल का मासूम, 5 बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar News7 year old innocent child fell into a septic tank while playing Holi the only brother of 5 sisters died a painful death

होली खेलते सेप्टिक टैंक में गिरा 7 साल का मासूम, 5 बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत

बेगूसराय के बछवाड़ा में होली के खेलने के दौरान 7 साल का मासूम सेप्टिक टैंक में गिर गया। जिसके चलते उसकी दर्दनाक मौत हो गई। पांच बहनों के इकलौता भाई धर्मवीर की मौत से परिवार में मातम पसरा हुआ है। पिता परदेस में मजदूरी करते हैं।

sandeep हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, बछवाड़ा/बेगूसरायSun, 16 March 2025 04:59 PM
share Share
Follow Us on
होली खेलते सेप्टिक टैंक में गिरा 7 साल का मासूम, 5 बहनों के इकलौते भाई की दर्दनाक मौत

बेगूसराय के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा- तीन पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या-13 चिरैयाटोक गांव में शुक्रवार की दोपहर पानी भरे शौचालय की टंकी में गिरने से 7 वर्षीय एक मासूम की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक की पहचान स्थानीय निवासी अजय कुमार के 7 वर्षीय पुत्र धर्मवीर कुमार के रूप में की गई है। बताया गया है कि मृतक पांच बहनों पर इकलौता भाई था। वह अपने घर के पास ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरैयाटोक के परिसर में गांव के कुछ बच्चों के साथ होली खेलने के दौरान भाग दौड़ कर रहा था। इसी दौरान स्कूल परिसर में निर्माणाधीन शौचालय के ढक्कन विहीन पानी भरे टंकी में जा गिरा।

इस घटना के बाद वहां खेल रहे अन्य बच्चों की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोगों ने उसे टंकी से जब तक बाहर निकाला, उसकी मौत हो चुकी थी। इस दिल दहलाने वाली घटना के बाद पूरे गांव में होली की खुशी मातम में बदल गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक के पिता अजय कुमार परदेस में रहकर मजदूरी करते हैं। इस साल होली में भी वो घर नहीं आए थे। उसके इकलौते पुत्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा है। पुलिस ने उक्त बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों के हवाले कर दिया।

ये भी पढ़ें:पिकअप की टक्कर से 20 फीट उड़ गए बाइक सवार, दर्दनाक हादसे में 3 युवकों की मौत
ये भी पढ़ें:रंग खेलकर नहाने गईं 2 सगी बहनों समेत 4 सहेलियों की डूबने से मौत,मधुबनी में हादसा

इधर, ग्रामीण सुधीर कुमार, रुदल कुमार यादव, कृष्ण मुरारी राय, दिनेश राय, अनिल कुमार राय आदि ने बताया कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय चिरैयाटोक में जिला परिषद योजना से शौचालय का निर्माण करवाया जा रहा है। इस निर्माणाधीन शौचालय का टंकी पिछले करीब पांच महीनों से संवेदक द्वारा बिना ढक्कन के खुला रखा गया था। ग्रामीणों ने इस घटना के लिए शौचालय निर्माण करवा रहे संवेदक को जिम्मेवार ठहराते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई करने तथा मृतक के परिजन को समुचित मुआवजा दिलवाने की मांग जिला प्रशासन से की है।