Training Program for Anganwadi Workers to Enhance Nutrition and Education for Children जगदीशपुर में सेविकाओं का पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण सम्पन्न , Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsTraining Program for Anganwadi Workers to Enhance Nutrition and Education for Children

जगदीशपुर में सेविकाओं का पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण सम्पन्न

-तीन से छह आयु वर्ष के बच्चों को सामूहिक गतिविधि से होगा अभ्यास, शारीरिक रचनात्मक विकास एवं भाषा एवं सकारात्मक सीखेंगे गुर

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 23 May 2025 09:03 PM
share Share
Follow Us on
जगदीशपुर में सेविकाओं का पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण सम्पन्न

-तीन से छह आयु वर्ष के बच्चों को सामूहिक गतिविधि से होगा अभ्यास -शारीरिक रचनात्मक विकास एवं भाषा एवं सकारात्मक सीखेंगे गुर जगदीशपुर, निज संवाददाता प्रखंड में समेकित बाल विकास निदेशालय की ओर से संचालित सेविकाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न हो गया। इसमें कुल 252 सेविकाओं ने भाग लिया। प्रशिक्षण को संबोधित करती हुई सीडीपीओ चंदना माधव ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र में अब जच्चा-बच्चा और गर्भवती को कुपोषण से बचाने सहित बच्चों को प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के लिए पूर्ण रूपेण से तैयार किया जाएगा। इसके लिए सेविकाओं को जगदीशपुर में प्रशिक्षित किया जा रहा है। ये पोषण भी-पढ़ाई भी विषय पर कार्य करेंगी।

अब तक लोग कुपोषण मिटाने में लगे थे। बच्चों को कविता में या अन्य साधारण गतिविधियों के माध्यम से शिक्षा देने का कार्य कर रहे थे लेकिन अब पोषण के साथ पढ़ाई भी करेंगे । बच्चों को प्राथमिक शिक्षा के पूर्व की शिक्षा उपलब्धता करेंगे । तीन से छह आयु वर्ष के बच्चों को सामूहिक गतिविधि के अभ्यास, शारीरिक, रचनात्मक विकास एवं भाषा एवं सकारात्मक सीखने की आदतें बिना लागत वाली सामग्री के उपयोग से पारंपरिक खेल के बारे में बताया जाएगा। पोषण ट्रैक्टर से डाटा एंट्री, लाभुक का आधार सत्यापन, मोबाइल नंबर सत्यापन, पोषण वाटिका का निर्माण, बच्चों का प्रारंभिक देखभाल, शिक्षा और पोषण सेवा प्रदान करने में उनकी क्षमता को विकास को लेकर प्रशिक्षित किया गया। छह साल से कम उम्र के सभी बच्चों को समग्र विकास शारीरिक, संघात्मक, सामाजिक भावनात्मक, नैतिक और साक्षरता का विकास सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम शुरू की गई है। सेविकाओं को प्रशिक्षण के दौरान सीखी गई बातों को अपने केद्रों पर लागू करने का निर्देश दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।