Bihar Police Accused of Brutality CPI Alleges Unlawful Detention of Journalist भाकपा ने की हरलाखी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग, Patna Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsPatna NewsBihar Police Accused of Brutality CPI Alleges Unlawful Detention of Journalist

भाकपा ने की हरलाखी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग

भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बिहार पुलिस पर जुल्म और निरंकुशता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मधुबनी के पत्रकार हरि शंभू को बिना वारंट के बलात उठाकर 22 घंटे तक बेनीपट्टी थाने में रखा...

Newswrap हिन्दुस्तान, पटनाFri, 23 May 2025 09:01 PM
share Share
Follow Us on
भाकपा ने की हरलाखी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग

भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस निरंकुश हो गई है। राज्य में पुलिस जुल्म चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मधुबनी के हरलाखी थाने के फुलहर गांव निवासी पत्रकार हरि शंभू को पुलिस बिना वारंट उनके घर से बलपूर्वक उठाकर बेनीपट्टी थाने में 22 घंटे तक बंद रखा और उनकी बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने कहा कि हरलाखी थाना प्रभारी अनूप कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई नहीं की तो भाकपा जनांदोलन की तैयारी करेगी। पीड़ित पत्रकार से मिलने गए पार्टी के शिष्टमंडल में फुलहर के शाखा मंत्री जामुन शुक्ल, भाकपा राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।