भाकपा ने की हरलाखी थाना प्रभारी पर कार्रवाई की मांग
भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने बिहार पुलिस पर जुल्म और निरंकुशता का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि मधुबनी के पत्रकार हरि शंभू को बिना वारंट के बलात उठाकर 22 घंटे तक बेनीपट्टी थाने में रखा...

भाकपा के प्रदेश सचिव रामनरेश पांडेय ने आरोप लगाया कि बिहार पुलिस निरंकुश हो गई है। राज्य में पुलिस जुल्म चरम पर पहुंच गया है। शुक्रवार को जारी बयान में उन्होंने कहा कि मधुबनी के हरलाखी थाने के फुलहर गांव निवासी पत्रकार हरि शंभू को पुलिस बिना वारंट उनके घर से बलपूर्वक उठाकर बेनीपट्टी थाने में 22 घंटे तक बंद रखा और उनकी बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने कहा कि हरलाखी थाना प्रभारी अनूप कुमार एवं अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार पर जिला पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई नहीं की तो भाकपा जनांदोलन की तैयारी करेगी। पीड़ित पत्रकार से मिलने गए पार्टी के शिष्टमंडल में फुलहर के शाखा मंत्री जामुन शुक्ल, भाकपा राज्य परिषद् सदस्य राकेश कुमार पाण्डेय सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।