Husband wife died due to suffocation in septic tank brother in law narrowly escaped death muzaffarpur Bihar निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुट कर पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बचा देवर; कैसे हुआ हादसा, जानें, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsHusband wife died due to suffocation in septic tank brother in law narrowly escaped death muzaffarpur Bihar

निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुट कर पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बचा देवर; कैसे हुआ हादसा, जानें

परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में मामत का माहौल बन गया है। जेसीबी की मदद से दोनों मृतकों के शवों को टंकी से निकाला जा सका। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 19 Dec 2024 04:39 PM
share Share
Follow Us on
निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दम घुट कर पति-पत्नी की मौत, बाल-बाल बचा देवर; कैसे हुआ हादसा, जानें

बिहार के मुजफ्फरपुर में सेप्टिक टैंक में दम घुटने से पति और पत्नी की छटपटा कर मौत हो गई। पत्नी की बचाने में पति की भी जान चली गई वहीं मृतका का देवर बाल बाल बच गया। घटना सकरा थाना के दरधा मोहम्मदपुर गांव की है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है और छानबीन में जुट गई है। परिवार के दो लोगों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में मामत का माहौल बन गया है। जेसीबी की मदद से दोनों मृतकों के शवों को टंकी से निकाला जा सका। स्थानीय जन प्रतिनिधियों ने मृतक के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग की है।

मृतकों की पहचान मोहम्मदपुर पंचायत वार्ड चार निवासी अनील सहनी, 35 वर्ष और उसकी पत्नी रीता देवी के रूप में की गई है। वहीं मृतक अनील का छोटा भाई सुजीत सहनी इस घटना में बाल बाल बच गया। सुजीत के शोर मचाने पर ग्रामीण मौके पर जुट गए और काफी भीड़ लग गई। ग्रामीणों ने सकरा पुलिस को सूचना दी। दलबल के साथ पहुंची सकरा थाना पुलिस ने जेसीबी की मदद से टंकी के एक भाग को तोड़ा उसके बाद दोनों के शवों को बाहर निकाला जा सका। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें:शौचालय टैंक में गिरे पति को बचाने कूद पड़ी पत्नी, दोनों की दम घुटने से मौत

सुजीत से मिली जानकारी के अनुसार अनील सहनी घर बना रहा था। उसके घर में शौचालय का निर्माण किया जा रहा था। सेप्टिक टैंक का निर्माण चल रहा था। पक्का कवर की ढलाई के बाद शटरिंग निकालना बाकी था। पति पत्नी दोनों मिलकर काम कर रहे थे। इसी दौरान अनील सहनी की पत्नी टंकी के अंदर चली गई। टंकी में जहरीली गैस भरी थी जिसका अंदाजा उन्हें नहीं था। अचानक पत्नी बेहोश होने लगी और नीचे गिर गई। पत्नी को निकालने के लिए अनील भी टंकी के अंदर चला गया। वह भी जहरीली गैस की चपेट में आ गया और अंदर ही फंस गया। यह देखकर सुजीत ने टंकी के अंदर जाने की कोशिश की। लेकिन तुरंत दम घुटने पर वह जल्दी से बाहर निकल गया और उसकी जान बच गई।