ठाकुरबाड़ी की दो दानपेटियों का ताला तोड़ उड़ाए रुपए
दानपेटियों में करीब दो वर्षों से दान की राशि जमा हो रही थीटूटी हुई दानपेटी थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के पैठानपटी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने दो...

दानपेटियों में करीब दो वर्षों से दान की राशि जमा हो रही थी पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की कर रही जांच थावे। एक संवाददाता स्थानीय थाना क्षेत्र के पैठानपटी बाजार स्थित ठाकुरबाड़ी मंदिर में गुरुवार रात अज्ञात चोरों ने दो दानपेटियों का ताला तोड़कर हजारों रुपए की चोरी कर ली। ग्रामीण शुक्रवार की सुबह जब पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो देखा कि मंदिर के मुख्य द्वार का ताला टूटा हुआ है और दानपेटियां गायब हैं। स्थानीय नागरिक सौरभ कुमार ने बताया कि चोरों ने मंदिर में रखी दो दानपेटियों के साथ-साथ पीतल की पूजा की थाली और अन्य पूजा सामग्री भी चुरा ली।
दोनों दानपेटियों में करीब दो वर्षों से दान की राशि जमा हो रही थी, जिसे चोर मंदिर से उठाकर बाहर ले गए और ताला तोड़कर नकदी निकाल ली। घटना की सूचना थावे थाना को दी गई। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष हरेराम कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। उन्होंने मंदिर के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।