शौचालय टैंक में गिरे पति को बचाने कूद पड़ी पत्नी, दोनों की दम घुटने से मौत
बेगूसराय जिले के छौड़ाही में शौचालय की टंकी यानी सेप्टिक टैंक में गिरने से एक दंपति की मौत हो गई। पति का पैर फिसलने से वह टैंक के अंदर गिर गया, उसे बचाने के लिए पत्नी भी कूद पड़ी। दोनों की दम घुटने से मौत हो गई।

बिहार के बेगूसराय जिले में शनिवार को एक दुखद घटना सामने आई है। शौचालय की टंकी में दम घुटने से एक दंपति की दर्दनाक मौत हो गई। घटना छौड़ाही थाना इलाके के परोड़ा पंचायत के महेशपुरा डुमरी की है। मृतकों की पहचान 35 वर्षीय शंभू सहनी और उसकी 33 साल की पत्नी मूर्ति देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सेप्टिक टैंक की सफाई के दौरान पैर फिसलने से शंभू अंदर गिर गया। उसे बचाने के लिए उसकी पत्नी भी टंकी में कूद गई। दोनों की उसमें दम घुटना से मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक दंपति के घर में ट्रैक्टर चालित सेप्टिक टैंकलोरी के माध्यम से शौचालय की सफाई करवा रही थे। एक टंकी लोड होने पर ट्रैक्टर चालक उसे खाली करने के लिए बाहर निकल गया। तभी पति और पत्नी दोनों शौचालय की टंकी को झांकने पहुंचे। इसी दौरान शंभू सहनी का पांव फिसल गया और वह शौचालय टैंक के अंदर गिर पड़ा।
पति को अंदर गिरता देख उसकी पत्नी मूर्ति देवी भी उसे बचाने के लिए कूद गई। ट्रैक्टर चालक के वापस लौटने पर घटना की जानकारी परिजन को मिली। इसके बाद बेहोशी की हालत में दोनों पति-पत्नी को इलाज के लिए पीएचसी छौड़ाही ले जाया गया। अस्पताल पहुंचते ही दोनों ने दम तोड़ दिया। इस घटना से परिजन में कोहराम मच गया। घटना के बाद पीएचसी के बाहर रिश्तेदारों और अन्य लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार ठाकुर समेत पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्यवाही में जुट गई।