नाबालिग के अपहरणकर्ता पर रखा 10 हजार इनाम
हरसिद्धि में नाबालिग लड़की के अपहरण के आरोपी मंटू यादव पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 10,000 रुपये का इनाम घोषित किया है। मंटू ने मई में एक गांव से लड़की का अपहरण किया था और उसे धमकी भी दी थी। लड़की को हाल ही...

हरसिद्धि। नाबालिग लड़की के अपहरण कर फरार अपराधी मंटू यादव पर एसपी स्वर्ण प्रभात ने 10 हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है। एसपी ने फरार अपराधी का फोटो जारी कर कहा है कि अपराधी कि पहचान बताने वाले को इनाम दिया जायेगा। जानकारी देनेवाले की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। फरार अपराधी हरसिद्धि थाना के मुरारपुर पवरिया टोला के जोखू यादव का पुत्र है जो मई माह के प्रथम सप्ताह में एक गांव में बारात देखने गई नाबालिक लड़की का स्कार्पिओ गाड़ी से अपहरण कर फरार हो गया था। जब अगवा लड़की के परिजन मंटू के घर पूछने गए तो वहां मंटू के भाई व एक अन्य मारपीट पर उतारू हो गये।
मंटू यादव ने लड़की के अग़वा करने के बाद उसके घर फोन कर धमकी भी दिया था। इधर अपराधी मंटू का सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ तस्वीर वायरल हुआ है। हथियार वायरल करने के बाद अगवा लड़की के परिजन काफ़ी भयभीत हो गए है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को इनाम कि घोषणा की है। हलाकि अग़वा नाबालिक लड़की को पुलिस पिछले सप्ताह बरामद कर ली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।