Tragic Accident 24-Year-Old Ajay Dies After Tree Falls During Storm in Badoli आंधी में घायल हुए युवक की दिल्ली के अस्पताल में मौत, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsTragic Accident 24-Year-Old Ajay Dies After Tree Falls During Storm in Badoli

आंधी में घायल हुए युवक की दिल्ली के अस्पताल में मौत

Bagpat News - बिनौली, संवाददाता।आंधी में घायल हुए युवक की दिल्ली के अस्पताल में मौतआंधी में घायल हुए युवक की दिल्ली के अस्पताल में मौतआंधी में घायल हुए युवक की

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 23 May 2025 11:17 PM
share Share
Follow Us on
आंधी में घायल हुए युवक की दिल्ली के अस्पताल में मौत

बड़ौली में आधी के दौरान पेड़ गिर घायल हुए रछाड़ के अजय उर्फ छोटू उम्र 24 वर्ष की दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गयी। मृतक युवक लोनी में अपने बड़े भाई अमित के साथ रोड़ी डस्ट का कार्य करता था। वहॉ से वह बुधवार की शाम अपने दोस्त निक्की को साथ लेकर बाईक से अपने घर रछाड़ गांव आ रहा था, रास्ते में आंधी आनी शुरू हो गयी। बड़ौत बागपत मार्ग पर बडोली के पास पहुचते ही इनके ऊपर एक पेड़ टूटकर गिर गया। जिससे वे दोनों सड़क पर गिरकर घायल हो गये। राहगीरों ने मोबाईल से रछाड़ में हादसे की जानकारी दी।

जिस पर परिजन वहॉ पहुचें और उन्हें बड़ौत के आस्था अस्पताल में भर्ती कराया। यहॉ चिकित्सकों ने अजय की हालत गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। गुरुवार की रात गुरु तेग बहादुर अस्पताल दिल्ली में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। पोस्टमार्टम के बाद शुक्रवार को उसका शव गांव पहुचा तो मां फूलमती, भाई अमित, बहन रिया आदि परिवार के लोगों का रोते रोते बुरा हाल हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।