rain strong winds Alert Uttarakhand till 26 May Kedarnath Badrinath Chardham route weather advisory उत्तराखंड में 26 मई तक बारिश-तेज हवाओं का अलर्ट, केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम रूट पर भी मौसम कीएडवाइजरी, Uttarakhand Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तराखंड न्यूज़rain strong winds Alert Uttarakhand till 26 May Kedarnath Badrinath Chardham route weather advisory

उत्तराखंड में 26 मई तक बारिश-तेज हवाओं का अलर्ट, केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम रूट पर भी मौसम कीएडवाइजरी

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के बाकी जिलों में भी झोंकेदार हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट रहेगा। केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम यात्रा रूट पर भी मौसम पर एडवाइजरी जारी की गई है।

Himanshu Kumar Lall हिन्दुस्तानFri, 23 May 2025 09:37 AM
share Share
Follow Us on
उत्तराखंड में 26 मई तक बारिश-तेज हवाओं का अलर्ट, केदारनाथ-बदरीनाथ चारधाम रूट पर भी मौसम कीएडवाइजरी

Chardham Yatra Uttarakhand Weather : उत्तराखंड में 26 तक मौसम को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, अधिकांश जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं और आकाशीय बिजली भी गिर सकती है। केदारनाथ-बदरीनाथ सहित उत्तराखंड चारधाम रूट पर भी तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की गई है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि शनिवार को नैनीताल, पिथौरागढ़ में भारी बारिश हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में आकाशीय बिजली चमकने के साथ 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चल सकती हैं। ऐसे में लोगों को सावधान रहने की जरूरत है।

मौसम विभाग के अनुसार, उत्तराखंड के बाकी जिलों में भी झोंकेदार हवाएं और आकाशीय बिजली चमकने को लेकर अलर्ट रहेगा। नैनीताल एवं पिथौरागढ़ के साथ चंपावत में रविवार को भारी बारिश, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, ऊधमसिंहनगर में 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झक्कड़ चलेगी।

चारधाम पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाइजरी

चारधाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए एडवाजरी की गई है। बताया गया है कि बारिश होने की स्थिति पर यात्रा करने से परहेज करें और किसी सुरक्षित स्थान पर चलें जाएं। रात के समय यात्रा करने से परहेज करें। इसके अलावा, किसी भी आपात स्थिति पर तुरंत ही पुलिस कंट्रोल रूम या फिर चारधाम हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करें। आपको बता दें कि बारिश के दौरान अकसर उत्तराखंड के पर्वतीय रूटों पर भूस्खलन हो जाता है, जिससे यात्री घंटों तक फंसे रहते हैं।

23 मई से ऐसे रहेगा मौसम का असर

मौसम विभाग के मुताबिक, 23 मई से अगले एक से दो दिनो तक कल कहीं-कहीं आकाशीय बिजली से हानि, अंधड़ से कच्चे मकानों को क्षति, संवेदनशील इलाकों में कहीं-कहीं भूस्खलन, चट्टान खिसकने जैसी घटनाएं हो सकती हैं।

इस महीने अभी तक 65% अधिक बारिश

उत्तराखंड में इस बार मई में अब तक 76 मिमी बारिश दर्ज हुई है, जो सामान्य (46.1 मिमी) से 65% अधिक है। देहरादून, टिहरी और हरिद्वार में सामान्य से 100% अधिक बारिश हुई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।