Teachers Union Protests Clarification Demand from Education Department स्पष्टीकरण मांगने पर रोष जताया, Kotdwar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsKotdwar NewsTeachers Union Protests Clarification Demand from Education Department

स्पष्टीकरण मांगने पर रोष जताया

राजकीय शिक्षक संघ की दुगड्डा शाखा के पदाधिकारियों ने शिक्षा मंत्री से पूछे गए सवाल पर शिक्षक ललित मोहन सती के खिलाफ विभाग द्वारा स्पष्टीकरण मांगने पर रोष व्यक्त किया है। संघ ने कहा कि शिक्षकों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, कोटद्वारFri, 23 May 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
स्पष्टीकरण मांगने पर रोष जताया

राजकीय शिक्षक संघ की शाखा दुगड्डा के पदाधिकारियों ने गोपेश्वर स्थित एक विद्यालय में आयोजित वार्षिकोत्सव के दौरान शिक्षक ललित मोहन सती द्वारा शिक्षा मंत्री से पूछे गए सवाल पर विभाग द्वारा उनका स्पष्टीकरण तलब करने पर रोष व्यक्त किया है। इस संबध में शुक्रवार को दुगड्डा में संघ की बैठक में शाखा अध्यक्ष दीपक नेगी ने कहा कि शिक्षक ने शिक्षा मंत्री से शिक्षकों की पदोन्नतियों के संबध में सवाल पूछा था। मात्र इतने से सवाल पर विभाग द्वारा शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगना गलत है। कहा कि संबधित महकमे के आला अधिकारी इस समस्या को जानते हैं, फिर भी इस संबध में कैबिनेट में कोर्ट गए शिक्षकों को छोड़कर अन्य शिक्षकों की पदोन्नतियां संबधी अध्यादेश नहीं लाया गया।

संघ द्वारा वर्ष 2016 से बाधित पड़ी पदोन्नति प्रक्रिया के संबध में शिक्षा मंत्री, सचिव, महानिदेशक व निदेशक स्तर के सभी अधिकारियों से गुहार लगाई जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा कि विभाग को शीघ्र ही कोर्ट गए शिक्षकों को छोड़कर अन्य शिक्षकों की पदोन्नतियों को कोर्ट के अधीन करके पदोन्नतियां कर देनी चाहिए, जिससे शिक्षकों में व्याप्त रोष को समाप्त किया जा सके। चेतावनी दी कि इस संबध में शीघ्र कार्रवाई न होने पर शिक्षक आंदोलन पर बाध्य होंगे। बैठक में शाखा मंत्री विनय रावत, भाष्कर राज भारद्वाज, नीलम चौधरी, प्रभाकर बमराड़ा, मुकेश रावत, युगजीत सेमवाल, संजय रावत और किशोर बिडालिया सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।