नक्सल: बस्तर में 33 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियान के दौरान शुक्रवार को 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया, जिनमें से 24 पर 24 लाख रुपये का इनाम था। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में नौ महिलाएं भी शामिल...

बीजापुर, एजेंसी। छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के नक्सल विरोधी अभियान के बीच शुक्रवार को 33 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया। इसमें से 24 नक्सली ऐसे थे जिनपर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था। बीजापुर के पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में से नौ महिलाएं हैं। सभी ने पुलिस और सीआरपीएफ के सामने आत्मसमर्पण किया। पुलिस ने बताया सभी नक्सली माओवादियों की अमानवीयता, विचाराधारा और अत्याचार की नीति से नाखुश थे। इसी वजह से सभी ने इस रास्ते को छोड़ने का फैसला किया। आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली सुरक्षाबलों पर हमले, आईईडी धमाके और आगजनी जैसी घटनाओं में शामिल थे।
हनुमंत पर दस लाख का इनाम पुलिस के अनुसार सरेंडर करने वाले नक्सली हनुमंत राव पर 10 लाख रुपये का इनाम था। इसी तरह सात नक्सलियों पर आठ-आठ लाख, दो पर पांच लाख, दो पर दो-दो लाख सात पर एक-एक लाख और एक नक्सली पर 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। नक्सलियों को रास आया विकास नक्सलियों ने सुरक्षाबलों को बताया कि वे राज्य सरकार के ‘नियाद नेलानर आपका अच्छा गांव योजना से खुश हैं। योजना के तहत भीतरी इलाकों के गांवों में विकास गति पकड़ रहा है। सुरक्षा कैंप से वहां के लोग सुरक्षित हैं। गांवों का विकास देख नक्सली हिंसा का रास्ता छोड़ रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।