Uttar Pradesh Enhances Tourist Experience with New Hospitality Services and Hotel Classification प्रदेश में 138 होटलों-रिसार्टों को मिली स्टार केटेगरी, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsUttar Pradesh Enhances Tourist Experience with New Hospitality Services and Hotel Classification

प्रदेश में 138 होटलों-रिसार्टों को मिली स्टार केटेगरी

Lucknow News - -पर्यटन विभाग ने चलाया प्रदेश में विशेष अभियान लखनऊ, विशेष संवाददाता।

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 23 May 2025 09:16 PM
share Share
Follow Us on
प्रदेश में 138 होटलों-रिसार्टों को मिली स्टार केटेगरी

लखनऊ, विशेष संवाददाता। प्रदेश सरकार यूपी आने वाले देशी-विदेशी अतिथियों, पर्यटकों और तीर्थ यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत हैं। उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड द्वारा अपने हॉस्पिटैलिटी व्यवसाय, आवासीय सुविधा, फूड एण्ड बेवरेज सहित अन्य प्रकार की सुविधा, अपटूअर्स ट्रैवल डिविजन के माध्यम से पैकेज टूर, वॉक टूर, फ्लाइट बुकिंग, ट्रांस्पोर्टेशन आदि के अतिरिक्त एडवेंचर एवं वाटर स्पोर्ट्स की भी सेवाएं दी जा रही हैं। इसके अलावा होटल एवं रिसोर्ट्स का वर्गीकरण भी किया जा रहा है। उन्हें डायमंड (5 स्टार), प्लेटिनम (4 स्टार), गोल्ड (3 स्टार), सिल्वर (2 स्टार), ब्रांज (1 स्टार) श्रेणियों में वर्गीकृत किया गया है।

इसी क्रम में 22 मई तक 138 होटल एवं रिसोर्ट वर्गीकृत किये गये हैं। इस नीति के तहत होटल एवं रिसार्ट वर्गीकृत कराये जाने पर हाउस टैक्स में छूट का प्राविधान है। इसे लेकर प्रदेश में पर्यटन विभाग ने 28 अप्रैल से 15 मई तक अभियान चलाया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।