जिओ ट्यूब पहुंचे, समय पर काम पूरा कराने की चुनौती
Pilibhit News - पूरनपुर में जिओ ट्यूब आने से काम में तेजी आई है, लेकिन शारदा नदी के जल स्तर के बढ़ने से समय पर काम पूरा होने में संशय है। ग्रामीणों ने प्रशासन से जियो ट्यूब लगाने की मांग की थी। तीस जियो ट्यूब की खेप...

पूरनपुर\। गुरुवार को जिओ ट्यूब आने के बाद काम में शुक्रवार से गति आ गई है। हालांकि काम समय से पूरा कराने को लेकर संशय है। वजह यह है कि शारदा नदी में पानी का जल स्तर बढ़ा हुआ है और ऐसे में बारिश समय से पहले शुरू हो गई तो क्षेत्रीय लोगों को परेशानियां हो सकती हैं। गांव को कटान से बचाने के लिए तीस जियो ट्यूब बैग की खेप गुरुवार को चंदिया हजारा पहुंच गई है। इन ट्यूब से ठोकर को बनाया जाएगा। इसके लिए कई बार ग्रामीण प्रशासन से मांग कर चुके हैं। हर साल शारदा नदी बारिश के दौरान गांव चंदिया हजारा और राहुलनगर में तबाही मचाती है।
कहने को काम तो होता है लेकिन इसका स्थाई समाधान नहीं हो पाता है। इस बार भी महज पत्थरों को लगाकर काम किया जा रहा था। इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखा जा रहा था। ग्रामीणों की ओर से प्रशासन ने जियो ट्यूब लगवाए जाने की मांग की जा रही थी। ग्रामीणों की इस मांग पर गुरुवार को गांव में तीस जियो ट्यूब की खेप भेजी गई है। ट्यूब के आने से अब काम में तेजी आएगी। इसको लेकर ग्रामीणों में खुशी देखी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।