Summer Camp Launch at Swami Educational Public School Cricket and Volleyball Training for Kids समर कैंप में हुए मैत्री मैच में दिखा उत्साह, Pilibhit Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPilibhit NewsSummer Camp Launch at Swami Educational Public School Cricket and Volleyball Training for Kids

समर कैंप में हुए मैत्री मैच में दिखा उत्साह

Pilibhit News - पूरनपुर में स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में समर कैंप का शुभारंभ हुआ। पहले दिन बच्चों ने क्रिकेट और वॉलीबॉल की बारीकियाँ सीखी। कोच हरदीप सिंह ने क्रिकेट में बैटिंग, बॉलिंग और कैचिंग के गुण सिखाए, जबकि...

Newswrap हिन्दुस्तान, पीलीभीतSat, 24 May 2025 06:07 AM
share Share
Follow Us on
समर कैंप में हुए मैत्री मैच में दिखा उत्साह

पूरनपुर। स्वामी एजुकेशनल पब्लिक स्कूल में शुक्रवार से समर कैंप का शुभारंभ हुआ। पहले दिन बच्चों ने क्रिकेट और वॉलीबॉल की बारीकियाँ सीखी। कैंप का शुभारंभ विधालय के प्रबधक गुरूभाग सिंह तथा प्रधानाचार्य लखवीर सिंह ने किया। कैंप में बच्चों ने क्रिकेट में बैटिंग, बॉलिंग तथा कैचिंग के गुण सीखे। क्रिकेट की बारीकियां कोच हरदीप सिंह ने दी। इसमें प्रमुख तौर पर बैटिंग में डिफेंसिव स्किल तथा कैचिंग के बारे में टिप्स दिये गए। इस दौरान एक मैच के माध्यम से बच्चों को प्रतिभा दिखाने का भी मौका भी दिया गया। वॉलीबॉल में कोच रिजवान खान के द्वारा बच्चों को स्मैशिंग के बारे में टिप्स दिये गए ।

इस दौरान एक मैत्री मैच खेला गया इस मौके पर हाउस कॉर्डिनेटर नवनीत दीक्षित, कार्तिक जद्दार, शरद सिंह, आशीष शर्मा, रितेश सक्सेना, दीपक मिश्रा, नरेश कुमार, निरवैर सिंह, समर नदीम, हरदीप कौर, हरजीत कौर, अरजिंदर् कौर, बुशरा खातून, शिवम शर्मा, राजेंद्र सक्सेना, महेंद्र दीक्षित, रमेन बरई, अनूप सिंह, अंकुर तथा भूरा खान आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।