निगरानी कर रही टीम को बाघ ने दिया गच्चा, सुबह मिले पगचिन्ह
Pilibhit News - पूरनपुर के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में एक बाघ ने चार दिनों में दो किसानों को मार दिया। वन विभाग की निगरानी टीम बाघ का पता लगाने में असफल रही है। ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति आक्रोश है, क्योंकि रेंजर...

पूरनपुर। सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांवों में दो लोगों को मार देने वाला बाघ अब वन विभाग की निगरानी टीम को ही गच्चा देने लगा है। दूसरे तीसरे दिन बाघ जहां शिकार तक नहीं पहुंचा तो वहीं टीम को भी दर्शन नहीं दिए। सुबह के समय कुछ पदचिंह जंगल की ओर जाते हुए जरुर दिखाई दिए हैं। ऐसे में पीटीआर की ट्रैंकुलाइज टीम अपने संसाधनों के साथ लगातार मौके पर ही मुस्तैद है। वहीं खुटार रेंजर मौके से नदारद दिख रहे हैं। बाघ का रेस्क्यू न होने से ग्रामीण भी किसी अनहोनी को लेकर आशंकित हैं। सेहररामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव दुर्जनपुर कलां और चतीपुर के पास हरीपुर में बाघ ने चार दिनों के भीतर दो किसानों को मौत के घाट उतार दिया था।
इसमें सामाजिक वानिकी प्रभागी की खुटार रेंज की लापरवाही को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ गया था। घटना के दो दिन बाद जब रेंजर मनोज श्रीवास्तव गांव पहुंचे तो आरोप है कि ग्रामीणों ने उनके साथ मारपीट की थी। हालांकि मामले में कोई तहरीर नहीं दी गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।