ग्रामीण महिलाओं ने जल संस्थान पर किया विरोध प्रदर्शन
हल्द्वानी की ग्रामपंचायत जयपुर पाडली की महिलाओं ने जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। महिलाओं ने बताया कि क्षेत्र में पेयजल लाइनें बार-बार टूट रही हैं और स्थायी समाधान नहीं मिल रहा है।...
Newswrap हिन्दुस्तान, हल्द्वानीSat, 24 May 2025 12:09 PM

हल्द्वानी । ग्रामपंचायत जयपुर पाडली की महिलाओं ने ने शुक्रवार को ग्राम प्रधान कमल पडलिया के नेतृत्व में जल संस्थान कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया। इस दौरान महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में पेयजल लाइनें बार-बार टूट रही हैं जिससे घरों में पानी नहीं आ रहा। बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई स्थायी समाधान नहीं निकाला गया है। अधिशासी अभियंता रविशंकर लोशाली को ज्ञापन सौंपते हुए मामले में ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। अधिशासी अभियंता लोशाली ने मामले में ठोस कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।