ठगी पीड़ितों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
Pilibhit News - पूरनपुर में ठगी पीड़ितों ने राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें 2019 के पाबंदी अधिनियम का पालन न होने की शिकायत की गई है। 42 करोड़ से अधिक ठगी पीड़ितों में रोष है और पांच लाख से ज्यादा आत्महत्या कर...

पूरनपुर। ठगी पीड़ितों ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि संसद ने देश के समस्त ठगी पीडितों के भुगतान के लिए अनियनमित जमा योजनाएं पाबंदी अधिनियम 2019 बनाया था। जिसमें किसी ठगी पीड़ित आवेदक के आवेदन पर 180 दिन में उसकी जमाराशि के दो से तीन गुना भुगतान करने के लिए जिला में नियुक्त सक्षम और सहायक सक्षम अधघिकारी और विशेष न्यायधीश को अधिकृत किया था। संसदीय कानून की अनुपालना देशभर में शासन प्रशासन द्वारा कहीं नहीं किया जा रहा। जिससे देश के 42 करोड़ से ज्यादा ठगी पीडितों में रोष व्याप्त है।
अपनी मेहनत की जमा पूँजी के भुगतान न होने के कारण भय व तनाव में जीने पर मजबूर है। पांच लाख से ज्यादा ठगी पीड़ित अबतक देश में आत्महत्या कर चुके उसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। पीडितों ने इसमें कार्रवाई की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।