विवि में छह जुलाई से होगा ग्रीष्मवकाश
Agra News - डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने 26 मई से 6 जुलाई तक ग्रीष्मावकाश की घोषणा की है। इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय नियमित रूप से खुलेंगे। शिक्षकों को आवश्यकतानुसार बुलाया जाएगा और उन्हें...

डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय ने ग्रीष्मावकाश की घोषणा कर दी है। विश्वविद्यालय परिसर एवं संबद्ध महाविद्यालयों में 26 मई से ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया है। यह अवकाश छह जुलाई तक के लिए किया गया है। इस संबंध में विवि की ओर से नोटिफिकेशन जारी किया गया है। प्रभारी कुलसचिव डॉ. ओमप्रकाश की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ग्रीष्मावकाश के दौरान विश्वविद्यालय के सभी कार्यालय नियमित खुलते रहेंगे। इसके साथ ही शिक्षकों को संकाय अध्यक्ष, निदेशक, विभागाध्यक्ष, पाठ्यक्रम समन्वयक की ओर से परीक्षा, शैक्षणिक कार्य के लिए बुलाने पर आना होगा। यही स्थिति कॉलेजों में भी लागू होगी।
यहां पर प्राचार्य की और से निर्देश दिए जाने पर उपस्थित होना होगा। साथ ही शिक्षक निर्धारित शैक्षणिक कार्य, आन्तरिक मूल्यांकन, अध्ययन बोर्ड, जैसे कार्य करेंगे। ग्रीष्मावकाश की अवधि में मूल्यांकन कार्य के अतिरिक्त अन्य शैक्षणिक, परीक्षा संबंधी कार्यों में लगे शिक्षकों को एक दिवस के सापेक्ष एक दिन का प्रतिकर अवकाश नियमानुसार दिया जाएगा। इसको प्राचार्य, विभागाध्यक्ष, निदेशक, संकायाध्यक्ष की अनुमति से शिक्षकों द्वारा सत्र 2025-26 में समायोजित किया जा सकेगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।