Indian Test team for England tour will be announced tomorrow BCCI will confirm captain name too इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, टेस्ट कप्तान के नाम से भी उठेगा पर्दा, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Test team for England tour will be announced tomorrow BCCI will confirm captain name too

इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, टेस्ट कप्तान के नाम से भी उठेगा पर्दा

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कल किया जाएगा। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। इसके मुताबिक 24 मई की दोपहर भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया जाएगा।

Deepak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कल, टेस्ट कप्तान के नाम से भी उठेगा पर्दा

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कल किया जाएगा। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। इसके मुताबिक 24 मई की दोपहर भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया जाएगा। इसी दिन भारतीय टेस्ट के नए कप्तान का नाम भी सामने आएगा। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है। इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं की चुनौती बढ़ गई है।

इंग्लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान कल किया जाएगा। बीसीसीआई ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करके इस बारे में जानकारी दी है। इसके मुताबिक 24 मई की दोपहर भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया जाएगा। इसी दिन भारतीय टेस्ट के नए कप्तान का नाम भी सामने आएगा। बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दो दिग्गजों, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास ले लिया है। इसके बाद भारतीय चयनकर्ताओं की चुनौती बढ़ गई है।

साई सुदर्शन की चमकेगी किस्मत?
अनुमान है कि इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान के अलावा टीम में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। विराट और रोहित के जाने से खालीपन पैदा हुआ है। इससे केएल राहुल जैसे बल्लेबाजों से उम्मीदें बढ जाएंगी। माना जा रहा है कि राहुल और यशस्वी जायसवाल 20 जून से लीड्स में शुरू हो रहे पहले टेस्ट में पारी का आगाज कर सकते हैं। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले साई सुदर्शन रिजर्व सलामी बल्लेबाज हो सकते हैं।

सरफराज, श्रेयस और करुण नायर में से कौन
इसके अलावा यह भी देखना दिलचस्प होगा कि अतिरिक्त विशेषज्ञ बल्लेबाज के तौर पर करुण नायर, सरफराज खान या श्रेयस अय्यर में से किसे चुना जाता है। अश्विन के संन्यास के बाद रविंद्र जडेजा प्रमुख स्पिनर होंगे। लेकिन यह भी देखना होगा कि इंग्लैंड के हालात को देखते हुए क्या दो या तीन स्पिनरों को उतारा जा सकता है। अगर दो को चुना जाता है तो वॉशिंगटन सुंदर को कुलदीप यादव पर तरजीह मिल सकती है।

पंत होंगे पहली पसंद
विकेटकीपिंग में पंत पहली पसंद होंगे और रिजर्व के तौर पर ध्रुव जुरेल को चुना जा सकता है। तेज गेंदबाजी में बुमराह क्या पांच मैचों तक फिट रह पायेंगे, यह एक सवाल है। मोहम्मद शमी की फिटनेस को लेकर भी संदेह है। मोहम्मद सिराज तीसरे तेज गेंदबाज होंगे लेकिन अगर पांच तेज गेंदबाजों को चुना जाता है तो प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह चुने जा सकते हैं।

लेटेस्ट RCB vs SRH, क्रिकेट न्यूज, MI Vs GT, आईपीएल 2025 , आईपीएल शेड्यूल , आईपीएल पॉइंट्स टेबल , आईपीएल ऑरेंज कैप से जुड़ी खबरें और आईपीएल पर्पल कैप वाले खिलाड़ियों की जानकारी हिंदी में हिंदुस्तान पर |