वायरल बुखार के मरीजों की लगी कतार
Gangapar News - शंकरगढ़। क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस और
क्षेत्र में बीते दो दिनों से हो रही हल्की बूंदाबांदी के बाद उमस और गर्मी में तेज़ी आ गई है, जिससे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके चलते शंकरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वायरल बुखार, सर्दी-खांसी, पेट दर्द और जुकाम के मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है। शुक्रवार को अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए पहुंचे। अधिकतर लोग खांसी, बुखार और पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टरों के पास आए। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक डॉ. अभिषेक सिंह ने बताया कि मौसम में आए इस बदलाव के कारण वायरल संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
उन्होंने कहा, ज्यादातर मरीज वायरल इंफेक्शन से पीड़ित हैं। समय पर दवा और आराम से यह जल्द ठीक हो सकते हैं। घबराने की जरूरत नहीं है, लेकिन सावधानी बरतना जरूरी है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे साफ-सफाई का ध्यान रखें, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें और किसी भी प्रकार के लक्षण महसूस होने पर तुरंत अपने नजदीक के स्वास्थ्य केन्द्र से संपर्क करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।