पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागत
Bagpat News - बड़ौत, संवाददाता।पदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागतपदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागतपदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों का स्वागतपदक जीतकर लौटे खिलाड़ियों क

उत्तर प्रदेश राज्य कुश्ती चैंपियनशिप में बड़ौत के मनोज पहलवान एकेडमी के दो पहलवानों ने दो गोल्ड और चार ने सिल्वर पदक जीते। दो पहलवानों का नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयन हो गया। यह चैंपियनशिप बुढ़ाना जिला मुजफ्फर नगर में 19 से 21मई तक हुई। एकेडमी पर पहुंच पहलवानों का स्वागत किया गया। कोच मनोज पहलवान ने बताया कि एकेडमी के पहलवानों ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंन्ने बताया कि ग्रीको रोमन शैली में 45 किलोग्राम भार वर्ग में हर्ष दांगी ने गोल्ड, 45 किग्रा भार वर्ग में शुभम स्वामी ने रजत, 48 किलोग्राम भार वर्ग में गामा ने सिल्वर, 60 किलोग्राम भार वर्ग में उत्सव खोखर ने सिल्वर तथा 92 किलोग्राम भारवर्ग मे अक्षित डांगी सोना गोल्ड मेडल जीते।
फ्री स्टाइल में 48 किलोग्राम भार वर्ग मे असद ने सिल्वर जीता। रालोद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष कृष्णा पहलवान तुगाना ने पहलवानों को एकेडमी पर पहुंच कर उनका उत्साहवर्धन किया। एनआइएस कोच सूबेदार मेजर मनोज कुमार, एनआइसी कोच सूरज तोमर, प्रदीप, हरपाल, नीटू पहलवान, कृष्णपाल, अजय राठी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।