Brutal Assault on Village Head over Land Encroachment Dispute in Khaga जमींनी विवाद को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा, Fatehpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFatehpur NewsBrutal Assault on Village Head over Land Encroachment Dispute in Khaga

जमींनी विवाद को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा

Fatehpur News - जमींनी विवाद को लेकर दबंगो ने ग्राम प्रधान को जमकर पीटाजमींनी विवाद को लेकर दबंगो ने ग्राम प्रधान को जमकर पीटाजमींनी विवाद को लेकर दबंगो ने ग्राम प्रध

Newswrap हिन्दुस्तान, फतेहपुरFri, 23 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
जमींनी विवाद को लेकर दबंगों ने ग्राम प्रधान को पीटा

खागा। ग्राम समाज की जमींन में कई सालों से काबिज अतिक्रमण हटाने को लेकर विरोध करना ग्राम प्रधान को उस समय भारी पड़ गया जब दबंग पिता-पुत्रों घर में घुसकर ग्राम प्रधान की जमकर पिटाई कर दी। जिससे ग्राम प्रधान गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप से घायल प्रधान को सीएचसी हरदों से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मामला कोतवाली क्षेत्र के गांव नंदपुर इस्कुरी का है। शुक्रवार सुबह ग्राम प्रधान लक्ष्मीकांत मोदनवाल घर के सामने एक दुकान के सामने बैठा था आरोप है कि तभी गांव निवासी पिता पुत्र ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया। ग्राम प्रधान ने घर में घुसकर जान बचाने की कोशिश की तो दबंगो ने ग्राम प्रधान को घर से बाहर खींचकर जमकर पिटाई कर दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

ग्राम प्रधान ने बताया कि ग्रामसभा की सुरक्षित जमींन में आंगनबाड़ी केन्द्र बनाने का प्रस्ताव आया था जिसको लेकर जबरियन कई सालों से काबिज किए गांव निवासी से अतिक्रमण हटाने की बात कही थी। वहीं कोतवाली पुलिस घटना को लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।