बुकिंग टिकट के नंबर को लेकर आधी रात अखाड़ा बना रेलवे स्टेशन
Siddhart-nagar News - गी चोट, सभी रेफर सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन का परिसर बीती रात बुकिंग टिकट को लेकर अखाड़ा बन गया। बुकिंग टिकट का नंबर लगाने को ले

सिद्धार्थनगर, हिटी। शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन का परिसर बीती रात बुकिंग टिकट को लेकर अखाड़ा बन गया। बुकिंग टिकट का नंबर लगाने को लेकर दो पक्षों में बाता-कहानी होते-होते जमकर मारपीट हो गई। जिसमें पांच लोगों का सिर फटा है और एक के पैर में चोट आई है। चिकित्सक ने आनन-फानन प्राथमिक उपचार देकर सभी को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। हालांकि दोनों पक्षों में किसी भी तरफ से तहरीर नहीं पड़ी है। दरअसल, शोहरतगढ़ रेलवे स्टेशन पर सुबह के समय टिकट बुकिंग कराने के लिए रात के समय ही नंबर लगाना लगभग सभी की मजबूरी है। चर्चा है कि शोहरतगढ़ कस्बे के छतहरी व बभनी गांव निवासी युवक नंबर आगे लगाने को लेकर विवाद करने लगे।
विवाद होने पर दोनों पक्षों ने अपने-अपने करीबियों को फोन कर स्टेशन बुला लिया। इसके बाद दोनों पक्षों में रात लगभग 12 बजे जमकर मारपीट हुई। लाठी-डंडे से भी मारपीट की बात कही जा रही है। मारपीट में घायलों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के सहयोग से सीएचसी भेजा। जिसमें दोनों पक्षों से तीन-तीन लोग के घायल हुए हैं। पांच लोगों के सिर में गंभीर चोट आई है। एक के पैर में चोट है। इमरजेंसी की ड्यूटी में तैनात चिकित्सक ने तत्काल सभी का इलाज कर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। चिकित्सक ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगा होने के चलते रेफर किया गया। रेलवे स्टेशन क्षेत्र में रात के समय मारपीट हुई है। किसी भी तरफ से अभी तक तहरीर नहीं पड़ी है। तहरीर मिलने पर आगे कार्यवाही की जाएगी। बिंदेश्वरी मणि त्रिपाठी, एसओ, शोहरतगढ़
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।