Police Arrest Two Drug Traffickers with 5 Grams of Smack in Uchka Gaon पांच ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार , Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsPolice Arrest Two Drug Traffickers with 5 Grams of Smack in Uchka Gaon

पांच ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही गांव से पाखोपाली जाने वाली सड़क पर पुलिस ने छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान संजय कुमार और आजाद...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजFri, 23 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
पांच ग्राम स्मैक के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

उचकागांव, एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के पिपराही गांव से पाखोपाली जाने वाली सड़क पर नहर के समीप गुरुवार शाम को पुलिस ने छापेमारी कर पांच ग्राम स्मैक के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया। अरना चेकपोस्ट प्रभारी नंदकिशोर उपाध्याय पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती में थे। उन्हें सूचना मिली कि कुछ लोग वहां स्मैक की बिक्री कर रहे हैं। त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दो संदिग्धों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो पांच ग्राम स्मैक बरामद हुआ। गिरफ्तार तस्करों की पहचान अरना गांव के संजय कुमार और आजाद आलम के रूप में की गई है।

दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। मेहंदी की पत्तियां तोड़ने पर महिला से मारपीट उचकागांव, एक संवाददाता। उचकागांव थाना क्षेत्र के सलेमपट्टी गांव में गुरुवार को मेहंदी की पत्तियां तोड़ने के विवाद में एक महिला के साथ लाठी-डंडे और ईंट से मारपीट की गई। पीड़िता मोबिना खातून ने पट्टीदारों पर गले से लॉकेट छीनने का भी आरोप लगाया है। पीड़िता के आवेदन पर सुबुकतारा खातून, उनके पति सुलेमान अंसारी, बेटी शबनम, गुलशन, नाजिया खातून और बेटा अफसर अली के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सुबुकतारा खातून और उनके पति सुलेमान अंसारी को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। ---

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।