सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत, 10 घायल
Balia News - बलिया में 24 घंटे के अंदर हुई सड़क दुर्घटनाओं में एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई। चार बारातियों सहित लगभग 10 लोग घायल हुए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया। इनमें से कुछ को गंभीर स्थिति में रेफर किया...

बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर चौबिस घंटा के अंदर हुए सड़क हादसों में महिला समेत दो की मौत हो गयी। दुर्घटनाओं में चार बारातियों समेत करीब 10 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को नजदीक के अस्पतालों में ले जाया गया जहां के डॉक्टरों ने कुछ को रेफर कर दिया। भीमपुरा, हिसं के अनुसार मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के छिछोर करौंदी निवासी 30 वर्षीय अभिषेक ई-रिक्शा चलाता था। वह गुरुवार की शाम ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। इसी बीच भीमपुरा-रतनपुरा मार्ग बाहरपुर बार्डर के पास बोलेरो से ई-रिक्शा की टक्कर हो गयी। उसे नजदीक के जोगापुर रतनपुरा पीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद जिला अस्पताल मऊ रेफर कर दिया।
मऊ लेकर जाते समय अभिषेक की रास्ते में ही मौत हो गयी। एसओ मदन पटेल का कहना है कि इस मामले में मृतक के पिता रामबचन राम की तहरीर पर केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मनियर, हिसं के अनुसार इलाके के रिगवन निवासी 50 वर्षीय शोभा देवी तथा विशुनपुरा निवासी 54 वर्षीय पानमति देवी पत्नी अवध राजभर सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गयीं। दोनों को स्थानीय पीएचसी तथा फिर जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के बाद पानमति को मृत घोषित कर दिया, जबकि शोभा को वाराणसी रेफर कर दिया। बताया जाता है कि रिगवन निवासी हरेराम गोंड गुरुवार को अपनी पत्नी शोभा तथा पानमति को बाइक से सिकन्दरपुर इलाज कराने गये थे। वहां से लौटते समय असना गांव के पास किसी कार्य के लिए सभी रुक गये। दोनों महिलाएं सड़क पार कर रही थीं तभी किसी वाहन ने टक्कर मार दिया। रसड़ा, हिसं के अनुसार इलाके के लखुआं गांव से रिटायर फौजी जगदीश राजभर के बेटे की बारात गुरुवार की शाम प्राइवेट बस से गड़वार थाना क्षेत्र के हजौली गांव जा रही थी। बस में करीब दो दर्जन से अधिक बाराती सवार थे। बारात गांव से करीब दो किलोमीटर आगे पिपरी चौराहे के पास पहुंची थी तभी अचानक अनियंत्रित होकर बंधे से नीचे गड्ढे में पलट गई। दुर्घटना में लखुआं निवासी 50 वर्षीय बालेश्वर राजभर, 65 वर्षीय मिट्ठू राजभर, 48 वर्षीय जयप्रकाश व कैमूर (बिहार) निवासी 50 वर्षीय दीनानाथ घायल हो गए। सभी को स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया गया जहां के डॉक्टरों ने बालेश्वर व मिट्ठू की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। उधर, अलग-अलग दो जगहों पर शुक्रवार की सुबह क्षेत्र के अठिलापुरा निवासी 54 वर्षीय घनश्याम राजभर बाइक से किसी काम से संवरा चट्टी गये थे। वहां से वह अपने रिश्तेदारी में चिंतामणिपुर गांव जा रहे थे। तभी संवरा के पास ही किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गए। इसी प्रकार प्रधानपुर चट्टी के पास बाइक और स्कार्पियो में टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार गाजीपुर जनपद के करीमुद्दीनपुर थाना क्षेत्र के पांडेयपुर निवासी 28 वर्षीय राकेश भारती गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद यहां से रेफर कर दिया गया। बिल्थरारोड, हिसं के अनुसार बिल्थरारोड- मधुबन मार्ग पर कुशहाभांड़ गांव के पास सड़क दुर्घटना हो गयी। हादसे में पैदल घर जा रहा कुशहाभांड़ निवासी 30 वर्षीय बेचन राजभर तथा बाइक सवार मऊ जनपद के मधुबन थाना के गंगेवीर निवासी 16 वर्षीय सूरज राजभर व 19 वर्षीय रौनक राजभर घायल हो गए। सभी का इलाज सीएचसी सीयर पर कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।