Elderly Man Dies After Being Hit by Train in Sunhaida Village ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस, Bagpat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBagpat NewsElderly Man Dies After Being Hit by Train in Sunhaida Village

ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

Bagpat News - खेकड़ा, संवाददाता।ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध मौत, जांच में जुटी पुलिसट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध मौत, जांच में जुटी पुलिसट्रेन की चपेट में आकर वृद

Newswrap हिन्दुस्तान, बागपतFri, 23 May 2025 11:07 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन की चपेट में आकर वृद्ध मौत, जांच में जुटी पुलिस

सुन्हैडा गांव में शुक्रवार सुबह ट्रेन की चपेट में आकर एक वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है। क्षेत्र के सुन्हैडा गांव में उस समय शोक की लहर दौड़ गई जब गांव निवासी 65 वर्षीय दलित बुजुर्ग धर्मपाल की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। शुक्रवार सुबह वह अपने घर से निकले थे, लेकिन दोपहर करीब 11 बजे दिल्ली से हरिद्वार जा रही यात्री ट्रेन से गांव के पास स्थित रेलवे फाटक पर उनका शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह दुर्घटना थी या आत्महत्या। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। घटना के चलते ट्रेन को काफी देर तक रोका गया, जिससे रेल यातायात भी प्रभावित हुआ। वहीं, धर्मपाल की अचानक हुई मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गांव में शोक की स्थिति बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।