नालंदा में एक साल में 9 जोड़ों ने किया अंतरजातीय विवाह
सभी लाभुकों को मिलेगी एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि नालंदा में एक साल में 9 जोड़ों ने किया अंतर्जातीय विवाह नालंदा में एक साल में 9 जोड़ों ने किया अंतर्जातीय विवाह

सभी लाभुकों को मिलेगी एक-एक लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि फोटो: श्वेता: बिहारशरीफ में लाभुक को बांड सौंपतीं समाजिक सुरक्षा कोषांग की सहायक निदेशक श्वेता कुमारी। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। नालंदा जिले में बीते एक वर्ष में 9 अंतरजातीय विवाह और 24 दिव्यांग जोड़ों की शादियां संपन्न हुई हैं। सामाजिक सुरक्षा कोषांग द्वारा इन सभी जोड़ों को राज्य सरकार की योजनाओं के तहत प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। सहायक निदेशक श्वेता कुमारी ने बताया कि अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के तहत एक जोड़े को एक लाख रुपये की राशि दी जाती है। इस योजना का उद्देश्य जातिगत बाधाओं को तोड़कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा देना है।
इसी प्रकार, मुख्यमंत्री निशक्तजन विवाह योजना के तहत भी 24 जोड़ों को दो-दो लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। इसमें दिव्यांग वर एवं वधु को एक-एक लाख रुपये की सहायता दी जाती है। इससे उन्हें जीवन की नई शुरुआत करने में आर्थिक सहयोग मिलता है। डीएम की स्वीकृति के बाद अब इन सभी लाभुकों को बांडपत्र वितरण करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। अधिकारी लगातार संबंधित लाभुकों से संपर्क कर उन्हें योजना का लाभ दिलाने की प्रक्रिया में जुटे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।