स्वास्थ्य विभाग के कार्यों में धीमी गति आने पर उपायुक्त ने सिविल सर्जन को किया शो कॉज
सरायकेला में उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य और समाज कल्याण विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। इसमें एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार और गर्भवती महिलाओं की जांच जैसे...
सरायकेला।समाहरणालय सभागार में गुरुवार को उपायुक्त रविशंकर शुक्ला की अध्यक्षता में स्वास्थ्य व समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में मुख्य रुप से उप विकास आयुक्त आशीष अग्रवाल, सिविल सर्जन डॉ अजय सिन्हा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सत्या ठाकुर उपस्थित रहें।बैठक में अस्पताल संचालन फंड का व्यय, एनीमिया मुक्त भारत अभियान, कुपोषण उपचार केन्द्र, गर्भवती महिलाओं की जांच, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, फाइलेरिया उन्मूलन अभियान में उपलब्धि, कुष्ठ रोग उपचार व अन्य विभागीय कार्यों की समीक्षा कर विभागीय दिशा के आलोक में योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभिन्न मध्यम से विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सभी योग्य लाभुकों को सरकारी की कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभ प्रदान करने का निर्देश दिया गया।
समीक्षा क्रम में विभिन्न बिन्दुओं पर धीमी प्रगति पाए जाने पर सिविल सर्जन एवं सम्बन्धित प्रखंड के एमवोआईसी को शो कॉज कर योजनाओं के कार्य में सुधारात्मक प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के माध्यम से संचालित योजनाओं एएनसी, इंसटटूशनल डिलेवरी, रुटिंग इमुनाइजेशन, वीएचएसएनडी, एमडीए आदि योजनाओं के निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध किए कार्य तथा आगामी कार्य योजनाओं की समीक्षा कर सदर अस्पताल समेत अन्य स्वास्थ्य, उप स्वास्थ्य केंद्रों में उपलब्ध संसाधनों का समुचित सदुपयोग कर लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने का निर्देश दिया। साथ ही सभी स्वास्थ्य केंद्रों में 24×7 आकस्मिक सेवाएं, प्रसव आदि हेतु चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावा सभी केंद्रों में नियमित वीएचएसएनडी का आयोजन करने, नियमित टीकाकरण,दिव्यांगा जाँच एवं टीबी,मलेरिया -फाइलेरिया एवं कुष्ट रोगियों की पहचान हेतु विशेष कैंप का आयोजन कर मरीजों की पहचान कर ससमय चिकित्सिय परामर्श प्रारम्भ करने की बात कही।इसके अलावा लो बर्थ बेबी की पहचान कर एसएनसीयू एमटीसी एडमिट कर पोषण युक्त आहार एवं नियमित स्वास्थ्य जाँच करने के निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि स्वास्थ्य एवं समाज कल्याण विभाग आपसी समन्वय स्थापित एसएनसीयू एमटीसी के बेड एक्यूपेंसी की कार्य योजनाओं निर्धारित कर कार्य करें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।