Suspect Attempts Burglary in Barabanki Woman s Quick Action Foils Plan घर में घुसपैठ की कोशिश, महिला ने दिखाई हिम्मत, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsSuspect Attempts Burglary in Barabanki Woman s Quick Action Foils Plan

घर में घुसपैठ की कोशिश, महिला ने दिखाई हिम्मत

Barabanki News - बाराबंकी के गोकुलनगर मोहल्ले में एक संदिग्ध व्यक्ति ने एक घर में घुसपैठ करने की कोशिश की। महिला ने सीसीटीवी से उसे देखा और आवाज दी, लेकिन वह भाग निकला। पति ने सीसीटीवी फुटेज देखकर पुलिस को सूचना दी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीFri, 23 May 2025 05:17 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसपैठ की कोशिश, महिला ने दिखाई हिम्मत

बाराबंकी। शहर के गोकुलनगर मोहल्ले में सोमवार शाम एक संदिग्ध व्यक्ति द्वारा एक घर में घुसपैठ की कोशिश की गई। आरोपी लोहे की जाली के सहारे छत पर चढ़ रहा था, तभी घर में अकेली मौजूद महिला ने सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से उसे देख लिया। महिला ने साहस दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आवाज लगाई, लेकिन संदिग्ध गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला। इस घटना की जानकारी महिला ने तत्काल घटना की जानकारी अपने कार्यालय में मौजूद पति धर्मेन्द्र कुमार उपाध्याय को दी। घर पहुंचने पर धर्मेन्द्र ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की और पाया कि संदिग्ध की गतिविधियां बेहद आपत्तिजनक और खतरनाक थीं।

रात करीब 10:30 बजे वह संदिग्ध दो बाइक सवार अज्ञात युवकों के साथ दोबारा मोहल्ले में देखा गया और पड़ोस के एक घर में घुस गया। मोहल्ले वालों की मदद से तलाश के बाद उसे एक किरायेदार के कमरे से पकड़ा गया। धर्मेन्द्र ने घटना की जानकारी तत्काल कोतवाली नगर पुलिस व उच्च अधिकारियों को दी। इस घटना से स्थानीय लोग डरे हुए हैं। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।