Congress Rally Honors Soldiers and Critiques Government Policies in Harish Rawat s Presence सेना के सम्मान और सरकार के विरोध में निकाली रैली, Almora Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsAlmora NewsCongress Rally Honors Soldiers and Critiques Government Policies in Harish Rawat s Presence

सेना के सम्मान और सरकार के विरोध में निकाली रैली

शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। रैली में वीर जवानों को सलाम किया गया और सरकार की जनविरोधी नीतियों की आलोचना की गई। रावत ने पहलगाम हमले को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अल्मोड़ाFri, 23 May 2025 05:16 PM
share Share
Follow Us on
सेना के सम्मान और सरकार के विरोध में निकाली रैली

बाजार में शुक्रवार को पूर्व सीएम हरीश रावत की मौजूदगी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली। इस दौरान पाकिस्तान और आतंकवाद को सबक सिखाने वाले वीर जवानों को सलाम किया गया। साथ ही जनविरोधी नीतियों पर सरकार की निंदा की। पूर्व सीएम ने कहा कि पहलगाम आंतकी हमला पाकिस्तान की कायराना हरकत थी। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया। हम ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हैं। सेना ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया। वहीं पूर्व सीएम ने जागेश्वर विधानसभा में कांग्रेस की ओर से किए गए कार्यों का बखान किया। कहा कि यहां की चार पंपिंग योजनाएं, महाविद्यालय सहित औद्योगिक संस्थान कांग्रेस की देन है।

आज भाजपा सरकार उद्योगपतियों की हो गई है। इसमें गरीबों का कोई अस्तित्व नहीं रह गया है। इस दौरान पूर्व सैनिकों का सम्मान भी किया गया। यहां पूर्व विस अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल, पूर्व सांसद प्रदीप टम्टा, पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष पीताम्बर पांडे, पूर्व जिपंस निर्मला भैसोड़ा, जिला उपाध्यक्ष पूरन बिष्ट, प्रशांत भैसोड़ा, अंकुर कांडपाल, प्रकाश भारती, शेर राम, बहादुर राम, आनन्द प्रसाद, मैदान भैसोड़ा, हरिमोहन भट्ट, दीवान सतवाल, कमल बिष्ट, डीके पांडे आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।