सब जूनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता 27 को
मेदिनीनगर में पलामू जिला खो-खो एसोसिएशन द्वारा 27 मई को जीएलए एथलेटिक्स स्टेडियम में सब जूनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में किसी भी स्कूल या क्लब के छात्र-छात्राएं भाग...

मेदिनीनगर। पलामू जिला खो-खो एसोसिएशन के तत्वावधान में 27 मई को जीएलए एथलेटिक्स स्टेडियम में प्रातः सात बजे से जिला स्तरीय सब जूनियर खो-खो चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। प्रतियोगिता में जिले के किसी भी स्कूल, क्लब के छात्र-छात्राएं भाग ले सकते हैं। वेस्ट परफॉर्मेंस के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा। चयनित खिलाड़ी को हजारीबाग में चार जून से प्रस्तावित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा। खिलाड़ियों की उम्र 30 जून 2025 को 14 वर्ष से कम होना चाहिए। प्रतियोगिता के समय आधार कार्ड लाना जरूरी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।