1890 बोतल नेपाली शराब जब्त, तस्कर फरार
धरहरवा एसएसबी कैंप के जवानों ने 1890 बोतल नेपाली शराब और एक चार पहिया वाहन को जप्त किया। तस्कर जवानों को देखकर नेपाल की सीमा में फरार हो गया। एसएसबी ने जब्त की गई सामग्री को पुलिस को सौंप दिया है,...

परिहार। धरहरवा एसएसबी कैंप के जवानों ने 1890 बोतल नेपाली शराब व एक चार पहिया वाहन को जप्त किया है। हालांकि इस दौरान तस्कर जवानों को देख नेपाल की सीमा में फरार हो गया। एसएसबी ने जब्त शराब एवं वाहन को अग्रिम कार्रवाई हेतु पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जानकारी के मुताबिक धरहरवा एसएसबी कैंप के जवान पिलर संख्या 306/24 के समीप गस्त कर रहे थे। इसी बीच नेपाल की ओर से एक टाटा मैजिक गाड़ी आता दिखाई दिया। एसएसबी जवानों पर नजर पढ़ते ही चालक गाड़ी को छोड़कर नेपाल की सीमा में भाग निकला।
जवानों ने जब गाड़ी की जांच की तो पिछले हिस्से से 1890 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ। इसके बाद गाड़ी एवं शराब को जप्त कर लिया गया। एसएसबी ने कहां है कि जांच करने से गाड़ी चोरी की प्रतीत हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।