Construction of Boundary Walls at Religious Sites in Panki Underway पांकी में गम्हेल स्थल की चहारदीवारी निर्माण के लिए किया गया शिलान्यास, Palamu Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsPalamu NewsConstruction of Boundary Walls at Religious Sites in Panki Underway

पांकी में गम्हेल स्थल की चहारदीवारी निर्माण के लिए किया गया शिलान्यास

पांकी के अंबाबार पंचायत में गमहेल स्थल की चहारदीवारी का निर्माण कार्य जल्द शुरू होगा। विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के मार्गदर्शन में यह कार्य किया जा रहा है, जिससे धार्मिक स्थलों की सुरक्षा बढ़ेगी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, पलामूSat, 24 May 2025 02:27 AM
share Share
Follow Us on
पांकी में गम्हेल स्थल की चहारदीवारी निर्माण के लिए किया गया शिलान्यास

पांकी, प्रतिनिधि। प्रखंड के अंबाबार पंचायत के हल्दी मिनहाई में गमहेल स्थल की चहारदीवारी का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। ढूब पंचायत के कोल्हुआ गांव में भी गमहेल देव स्थल की चहारदीवारी तथा नीलांबर-पीतांबरपुर प्रखंड के पिपरा खुर्द पंचायत के असल पहाड़ी गांव में गमहेल स्थल के निर्माण कार्य भी शीघ्र शुरू होगा। पांकी क्षेत्र से विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता के निर्देशन में शुक्रवार को उनके जिला प्रतिनिधि प्रकाश मेहता एवं प्रखंड विधायक प्रतिनिधि सुनील कुशवाहा और राजेन्द्र यादव ने सभी योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक प्रतिनिधियों ने कहा कि गम्हेल स्थल की चहारदीवारी निर्माण से स्थल की सुरक्षा बढ़ेगी।

साथ ही वहां पर कार्यक्रम आदि आयोजन में भी सहुलियत होगी। विधायक डॉ कुशवाहा शशिभूषण मेहता का प्रयास है कि सभी धार्मिक स्थलों की सुरक्षा पुख्ता किया जाए ताकि किसी की आस्था को नुकसान पहुंचाने का कोई प्रयास नहीं कर सके। शिलान्यास कार्यक्रम में लोहरसी मंडल भाजपा अध्यक्ष रौशन सिंह, जसवंत कुमार, राजेन्द्र पासवान, जयकिशोर प्रसाद गुप्ता, निर्भय पासवान, अमरेश तिवारी, कार्तिक सिंह, विधायक मीडिया प्रभारी राकेश कुमार वर्मा तथा अन्य गणमान्य ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।