दो पक्षों में आपसी विवाद के चलते मारपीट, क्रास रिपोर्ट
Banda News - बांदा। संवाददाता बबेरु थानाक्षेत्र के गांव रगौली निवासी जर्नादन सिंह के मुताबिक, पुरानी रंजिश

बांदा। संवाददाता बबेरु थानाक्षेत्र के गांव रगौली निवासी जर्नादन सिंह के मुताबिक, पुरानी रंजिश के चलते गांव का दिलीप आए दिन गालीगलौज व जान से मारने की धमकी देता रहता है। जिसकी शिकायत मुरवल चौकी में की थी। गुरुवार को मुरवल चौकी से फोन कर बुलाया गया। दोपहर करीब साढ़े 12 बजे चौकी जाने के लिए रगौली चौराहा के पास टेंपो का इंतजार कर रहा था। तभी मोहन यादव अपने बेटे दिलीप भतीजे हेमराज के साथ आया। गालीगलौज करने लगा। विरोध करने पर मारपीट की। जान से मारने की धमकी दी। वहीं दिलीप के मुताबिक, दोहपहर करीब 12 बजे चचेरे भाई हेमराज के साथ रगौली जा रहे थे।
रास्ते में चौराहे के पास जनार्दन पटेल उर्फ शैलेंद्र, मलखान पटेल अपने दो साथियों के साथ आया। अचानक गालीगलौज करते हुए मारपीट करने लगा। जान से मारने की धमकी दी। दोनों पक्षों की तहरीर पर बबेरु थाना में क्रांस एफआईआर दर्ज हुई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।