विकास योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर हुई चर्चा
कोचाधामन में भाजपा मंडल पश्चिमी कार्य समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती और विकास योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई। आगामी विधानसभा चुनाव के लिए तैयारियों पर...

बिशनपुर, निज संवाददाता। कोचाधामन भाजपा मंडल पश्चिमी कार्य समिति की एक बैठक शुक्रवार को कोचाधामन पंचायत के मंडल टोला सत्संग मंदिर के प्रांगण में आयोजित की गई। पश्चिमी भाजपा मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार मंडल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के भाजपा कार्यकर्ताओं व प्रखंड कार्यसमिति के सदस्यों ने शिरकत की। भाजपा जिला मंत्री व कोचाधामन मंडल प्रभारी जय किशन प्रसाद की उपस्थिति में आयोजित बैठक में कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती पर कार्य करने तथा केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही विकास व लोककल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने की अपील की गई, वही इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लेने को कहा गया।
बैठक में जिला मंत्री सह मंडल प्रभारी जय किशन प्रसाद,विधानसभा संयोजक नारायण चौधरी, मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार यादव, उपाध्यक्ष गंगा प्रसाद मंडल, असित कुमार, रवि कुमार मंडल,पंचानंद साह,भुवनेश्वर मंडल,रौशन झा, दिलीप कुमार,श्री लाल मंडल,राजेश ठाकुर,सनोज कुमार मंडल सहित भाजपा के कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।