एसएसबी व नेपाल एपीएफ के साथ बैठक
एसएसबी व नेपाल एपीएफ के साथ बैठक एसएसबी व नेपाल एपीएफ के साथ बैठक एसएसबी व नेपाल एपीएफ के साथ बैठक

ठाकुरगंज, एक संवाददाता। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 19 बटालियन के पाठामारी कंपनी, पाठामारी पुलिस संग नेपाल एपीएफ की संयुक्त टीम ने शुक्रवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में संयुक्त गश्त की। गश्ती संग भारत -नेपाल पीलर संख्या 112 के समीप संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक में पाठामारी थानाध्यक्ष आनंद कुमार संग एसएसबी, नेपाल एपीएफ के अधिकारीगण शामिल हुए। सीमा पर अवैध घुसपैठ,पीलर अतिक्रमण,मानव तस्करी,तस्करी पर रोक हेतु रणनीति पर चर्चा हुई। संयुक्त टीम के अधिकारियों ने समन्वय स्थापित करके सूचनाओं के अदान -प्रदान व संयुक्त कार्रवाई की बात कही। दोनो देशो की पीलरो के समीप अतिक्रमण करने की कोशिश करने वालो पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।