Rajasthan ACB Arrests PWD Engineer for 3 Lakh Bribe राजस्थान में पीडब्ल्यूडी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार, Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsRajasthan ACB Arrests PWD Engineer for 3 Lakh Bribe

राजस्थान में पीडब्ल्यूडी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता भवानी सिंह मीना को तीन लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। ठेकेदार से 10 लाख रुपये के बिल में से 3 लाख रुपये कमीशन के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में पीडब्ल्यूडी अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने पीडब्ल्यूडी के एक कार्यकारी अभियंता को तीन लाख रुपये रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एसीबी के मुताबिक, भवानी सिंह मीना को एक ठेकेदार से रिश्वत लेने के बाद गिरफ्तार किया गया। शिकायतकर्ता मेसर्स संतोष कंस्ट्रक्शन कंपनी को 43.19 लाख रुपये का सड़क रखरखाव (पैच मरम्मत) टेंडर दिया गया था। एसीबी ने कहा कि आरोपी ने 10 लाख रुपये का बिल तैयार किया था और 8.35 लाख रुपये का भुगतान सुनिश्चित किया था। आरोपी ने शेष भुगतान देने के लिए कमीशन के रूप में तीन लाख रुपये की मांग की थी।

भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।