Uttar Pradesh Electricity Workers Protest for Contract Staff Reinstatement मांगों के समर्थन लामबंद हुए विद्युत संविदाकर्मी, बैठे धरने पर, Barabanki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBarabanki NewsUttar Pradesh Electricity Workers Protest for Contract Staff Reinstatement

मांगों के समर्थन लामबंद हुए विद्युत संविदाकर्मी, बैठे धरने पर

Barabanki News - बाराबंकी में उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन ने संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाली की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू किया है। यह प्रदर्शन शुक्रवार को दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। संगठन ने निकाले...

Newswrap हिन्दुस्तान, बाराबंकीSat, 24 May 2025 01:26 AM
share Share
Follow Us on
मांगों के समर्थन लामबंद हुए विद्युत संविदाकर्मी, बैठे धरने पर

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन ने संविदा कर्मचारियों की सेवा बहाली समेत अन्य मांगों को लेकर अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर में शुक्रवार से धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। यह प्रदर्शन दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा। संगठन ने सभी संविदा एवं नियमित कर्मचारियों से आंदोलन में भाग लेने की अपील की है। हाल ही में जनपद के लगभग 350 संविदा कर्मचारियों को बिना किसी पूर्व सूचना के सेवा से हटा दिया गया था। इसके अतिरिक्त विभागीय कनेक्शन पर जबरन स्मार्ट मीटर लगाए जाने और फेशियल अटेंडेंस को अनिवार्य करने जैसे निर्णयों से कर्मचारियों में रोष है।

इन मुद्दों के विरोध में संगठन ने पहले भी आंदोलन चलाया था, जिसे भारत-पाक सीमा पर तनाव के चलते अस्थायी रूप से स्थगित करना पड़ा था। उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन की आपात बैठक में निर्णय लिया गया कि अब संघर्ष को फिर से शुरू किया जाएगा। संगठन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष केके सिंह ने कहा कि यह आंदोलन निकाले गए कर्मचारियों को न्याय दिलाने के लिए है और संगठन न्यायिक प्रक्रिया के जरिए भी उनकी बहाली का प्रयास कर रहा है। उन्होंने सभी कर्मचारियों से अपील की कि वे किसी के बहकावे में न आएं, एकजुट रहें और संगठन पर विश्वास बनाए रखें। संगठन का नारा मजदूर एकता जिंदाबाद, उत्तर प्रदेश बिजली मजदूर संगठन जिंदाबाद एक बार फिर आंदोलन की आवाज बना है। इस मौके पर संविदा इकाई के अध्यक्ष सरोज कुमार, रईश अहमद, शेषराम सहित दर्जनों कर्मचारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।