बंदर के काटने से किसान हुआ जख्मी
भितहां के चिलवनिया पंचायत में संतोष कुशवाहा ट्रैक्टर से खेत जोताई कर रहे थे, तभी एक सनकी बंदर ने उन पर हमला कर दिया और उनकी बांह काट दी। संतोष का इलाज कुशीनगर जिला अस्पताल में कराया गया। स्थानीय लोग...

भितहां, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के चिलवनिया पंचायत के रेहरा निवासी संतोष कुशवाहा चिलवनिया कुटी के पास ट्रैक्टर लेकर खेत जोताई करने गये हुए थे कि सनकी बन्दर ने आकर हमला कर दिया और बांह में काट लिया। जिससे वह जख्मी हो गये। जिनका इलाज उतर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल रविन्द्र नगर में परिजनों द्वारा कराया गया। इधर स्थानीय ग्रामीण विनय सिंह, शेख हसमुद्दीन, सुभाष सिंह, रामजीत कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, जमालुद्दीन अंसारी, घुर कुशवाहा आदि का कहना है कि उक्त बंदर को लेकर आने जाने राहगीर से लेकर खेतों में काम करने वाले मजदूर काफी भयभीत हैं। सनकी बंदर बहुत लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।