Mad Monkey Attack Injures Farmer in Bhitahaan बंदर के काटने से किसान हुआ जख्मी, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMad Monkey Attack Injures Farmer in Bhitahaan

बंदर के काटने से किसान हुआ जख्मी

भितहां के चिलवनिया पंचायत में संतोष कुशवाहा ट्रैक्टर से खेत जोताई कर रहे थे, तभी एक सनकी बंदर ने उन पर हमला कर दिया और उनकी बांह काट दी। संतोष का इलाज कुशीनगर जिला अस्पताल में कराया गया। स्थानीय लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 24 May 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
बंदर के काटने से किसान हुआ जख्मी

भितहां, एक प्रतिनिधि। प्रखंड के चिलवनिया पंचायत के रेहरा निवासी संतोष कुशवाहा चिलवनिया कुटी के पास ट्रैक्टर लेकर खेत जोताई करने गये हुए थे कि सनकी बन्दर ने आकर हमला कर दिया और बांह में काट लिया। जिससे वह जख्मी हो गये। जिनका इलाज उतर प्रदेश के कुशीनगर जिला अस्पताल रविन्द्र नगर में परिजनों द्वारा कराया गया। इधर स्थानीय ग्रामीण विनय सिंह, शेख हसमुद्दीन, सुभाष सिंह, रामजीत कुशवाहा, सुनील कुशवाहा, जमालुद्दीन अंसारी, घुर कुशवाहा आदि का कहना है कि उक्त बंदर को लेकर आने जाने राहगीर से लेकर खेतों में काम करने वाले मजदूर काफी भयभीत हैं। सनकी बंदर बहुत लोगों को काटकर जख्मी कर चुका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।