Indian Cricket Team Captains in all Format Shubman Gill in Test Rohit Sharma in ODI and Suryakumar Yadav in T20Is तीनों फॉर्मेट में अब कौन-कौन है टीम इंडिया का कैप्टन और वाइस कैप्टन? इतिहास में पहली बार हुआ है ये संयोग, Cricket Hindi News - Hindustan
Hindi Newsक्रिकेट न्यूज़Indian Cricket Team Captains in all Format Shubman Gill in Test Rohit Sharma in ODI and Suryakumar Yadav in T20Is

तीनों फॉर्मेट में अब कौन-कौन है टीम इंडिया का कैप्टन और वाइस कैप्टन? इतिहास में पहली बार हुआ है ये संयोग

भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में पहली बार ऐसा है, जब तीनों फॉर्मेट में कप्तान और उपकप्तान अलग-अलग हैं, लेकिन कोच एक ही है। इस समय टेस्ट में शुभमन गिल, वनडे में रोहित शर्मा और टी20 में सूर्यकुमार यादव कप्तान हैं।

Vikash Gaur लाइव हिन्दुस्तानSun, 25 May 2025 01:18 PM
share Share
Follow Us on
तीनों फॉर्मेट में अब कौन-कौन है टीम इंडिया का कैप्टन और वाइस कैप्टन? इतिहास में पहली बार हुआ है ये संयोग

शनिवार 24 मई से भारतीय टेस्ट क्रिकेट में नए युग की शुरुआत हुई। रोहित शर्मा के रिटायरमेंट की वजह से टेस्ट टीम के नए कप्तान की घोषणा हुई। इसके साथ-साथ टेस्ट में नया वाइस कैप्टन भी नियुक्त किया गया। इस तरह अब इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में भारत का अलग-अलग कप्तान और उपकप्तान है। भारतीय क्रिकेट के इतिहास में पहली बार होगा, जब आधिकारिक तौर पर तीनों फॉर्मेट का कैप्टन और वाइस कैप्टन अलग-अलग है।

टेस्ट क्रिकेट में तो शुभमन गिल कप्तान और ऋषभ पंत उपकप्तान हैं, जबकि वनडे क्रिकेट में अभी भी रोहित शर्मा कप्तान हैं और उपकप्तानी शुभमन गिल के पास है। वहीं, टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भारतीय टीम के कप्तान इस समय सूर्यकुमार यादव हैं और उपकप्तानी अक्षर पटेल को दी हुई है। इस तरह तीन फॉर्मेट में अलग-अलग कप्तान और अलग-अलग उपकप्तान हैं। इससे पहले कभी भी भारतीय क्रिकेट में ऐसा देखने को नहीं मिला है, जब इतनी ज्यादा स्प्लिट कैप्टेंसी देखी गई हो।

ये भी पढ़ें:IPL का ये शर्मनाक रिकॉर्ड हुआ पंजाब किंग्स के नाम दर्ज, RCB के माथे से हटा कलंक

इंटरनेशनल क्रिकेट भारतीय टीम के कप्तान और उपकप्तान

टेस्ट में - शुभमन गिल और ऋषभ पंत

वनडे में - रोहित शर्मा और शुभमन गिल

टी20 में - सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल

इसके अलावा आपको जानकर हैरानी होगी कि 2024 में तीनों फॉर्मेट के जो कप्तान और उपकप्तान थे, वह 2025 में बिल्कुल अलग हैं। सिर्फ वनडे टीम के कप्तान के तौर पर रोहित शर्मा बरकरार हैं, जबकि अन्य टीमों के कप्तान और उपकप्तान बदल दिए गए हैं। टेस्ट फॉर्मेट में 2024 में रोहित शर्मा कप्तान थे और उपकप्तान जसप्रीत बुमराह थे, जबकि वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा थे और उपकप्तान हार्दिक पांड्या थे। टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा के पास थी और उपकप्तान वहां भी हार्दिक पांड्या थे, लेकिन अब हार्दिक पांड्या किसी भी टीम के कप्तान या उपकप्तान नहीं, बल्कि जो उपकप्तान नहीं थे, वह सीधे कप्तान बना दिए गए।