यह बड़ा सम्मान, लेकिन उससे बढ़कर...टेस्ट की कप्तानी मिलने पर पहली बार बोले शुभमन गिल
Shubman Gill on Test Captaincy: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का पहला बयान सामने आया है। बीसीसीआई द्वारा जारी इस वीडियो में क्या कह रहे हैं गिल…

Shubman Gill on Test Captaincy: भारतीय टेस्ट टीम का कप्तान बनने के बाद शुभमन गिल का पहला बयान सामने आया है। बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो में गिल ने कप्तानी मिलने पर खुशी जताई है। साथ ही गिल ने कहाकि टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना एक सम्मान है और उससे भी कहीं बढ़कर यह एक बड़ी जिम्मेदारी है। गौरतलब है कि चयनकर्ताओं ने शनिवार को इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम का चयन किया। भारत इस दौरे पर पांच टेस्ट मैच खेलेगा। इसके लिए शुभमन गिल को नया कप्तान चुना गया है। मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहाकि यह बात किसी एक सिरीज की नहीं है। गिल को कप्तान बनाना लंबी योजना का हिस्सा है।
लंबे समय तक खेलना है टेस्ट
बीसीसीआई ने रविवार एक वीडियो जारी किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, ‘नए युग की शुरुआत। भारतीय क्रिकेट टीम के नए कप्तान की सुनिए।’ 25 सेकंड्स के इस वीडियो में शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी को लेकर अपने विचार जाहिर किए हैं। गिल ने कहाकि एक बच्चे के तौर पर जब आप क्रिकेट खेलना शुरू करते हैं तो आप भारत के लिए खेलना चाहते हैं। सिर्फ क्रिकेट ही नहीं, बल्कि लंबे समय के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलना चाहते हैं। शुभमन ने आगे कहाकि भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी मिलना अपने आप में एक काफी सम्मान की बात है। इसके साथ ही साथ यह एक बड़ी जिम्मेदारी वाली चीज भी है।
गिल के लिए होगा बड़ा टास्क
गौरतलब है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया में कई युवा चेहरों को मौका मिला है। बतौर कप्तान शुभमन गिल के लिए भी यह एक बड़ा टास्क होने वाला है। गिल के सामने रोहित शर्मा की जगह लेना एक बड़ी चुनौती होगी। इंग्लैंड दौरे पर वैसे भी टीमों के लिए बड़ी परीक्षा होती है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि युवा प्रतिभाएं वहां के हालात में कैसे सामंजस्य बिठाती हैं। गिल के पास टी-20 में कप्तानी का अनुभव तो है, लेकिन लंबे फॉर्मेट में यह उनके लिए पहला अनुभव होगा।