नरेला में लगेंगे 10 हजार CCTV कैमरे, 50 से अधिक दिल्ली पुलिस बूथ भी बनेंगे
दिल्ली के नरेला में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। नरेला में सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए दिल्ली पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत जहां पूरे क्षेत्र में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही 50 से अधिक पुलिस बूथ भी बनेंगे।

दिल्ली के नरेला में रहने वाले लोगों के लिए राहतभरी खबर है। नरेला में सुरक्षा को चाक-चौबंद करने के लिए दिल्ली पुलिस बड़ा कदम उठाने जा रही है। इसके तहत जहां पूरे क्षेत्र में 10 हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, साथ ही 50 से अधिक पुलिस बूथ भी बनेंगे।
जानकारी के अनुसार, नरेला सब सिटी प्रोजेक्ट के तहत दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) और दिल्ली पुलिस ने मिलकर सुरक्षा और कानूनी ढांचे को बेहतर करने के लिए योजना बनाई है। इसके तहत नरेला में विभिन्न स्थानों पर दस हजार सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही 50 से अधिक पुलिस बूथ भी स्थापित होंगे। इस संबंध में डीडीए और पुलिस के अफसरों ने कई बैठकें की हैं।
एलजी की अध्यक्षता में भी लगातार नरेला सब सिटी परियोजना के विकास को लेकर सभी विभागों के साथ समीक्षा बैठकें की गई हैं। डीडीए के अफसरों के अनुसार फ्लैट खरीदारों को नरेला में फ्लैट लेने के लिए प्रोत्साहित करने की दिशा में कई कदम उठाए जा रहे हैं।
डीडीए नरेला-लोकनायकपुरम में नई हाउसिंग स्कीम लाएगा
न्यूज एजेंसी भाषा की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली के एलजी वी.के. सक्सेना ने बीते मंगलवार को कहा कि डीडीए हफ्तेभर में एक नई हाउसिंग स्कीम ‘अपना घर आवास योजना, 2025’ शुरू करेगा।
‘सबका घर आवास योजना' और ‘श्रमिक आवास योजना’ के बाद यह इस साल डीडीए द्वारा शुरू की जाने वाली तीसरी आवास योजना होगी। नई योजना में लोकनायकपुरम, सिरसपुर और नरेला में ईडब्ल्यूएस, एलआईजी, एमआईजी और एचआईजी श्रेणी के तहत कुल 7,500 फ्लैट की पेशकश की गई है। इनके लिए बुकिंग 27 मई से शुरू होगी।
योजना के मुताबिक, नरेला में एचआईजी श्रेणी में 226 फ्लैट और नरेला और लोकनायकपुरम में एमआईजी श्रेणी में लगभग 482 फ्लैट पेश किए गए हैं। शेष 7,018 फ्लैट ईडब्ल्यूएस और निम्न आय वर्ग (एलआईजी) श्रेणियों के लिए पेश किए जा रहे हैं।