Cyber Crime Dhanbad Police Arrests Driver Suman Lakra in Simdega साईबर फ्रॉड के एक मामले में सीएस का चालक गिरफ्तार, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsCyber Crime Dhanbad Police Arrests Driver Suman Lakra in Simdega

साईबर फ्रॉड के एक मामले में सीएस का चालक गिरफ्तार

धनबाद पुलिस ने सिमडेगा सीएस कार्यालय के चालक सुमन लकड़ा को साइबर अपराध के मामले में गिरफ्तार किया है। वर्ष 2020 में धनबाद में साईबर फ्रॉड के माध्यम से लगभग छह लाख रुपए उसके बैंक खाते में ट्रांसफर किए...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाSat, 24 May 2025 01:28 AM
share Share
Follow Us on
साईबर फ्रॉड के एक मामले में सीएस का चालक गिरफ्तार

सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। साइबर अपराध के एक मामले में धनबाद पुलिस ने शुक्रवार को सिमडेगा सीएस कार्यालय के चालक सुमन लकड़ा को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चालक को पुलिस अपने साथ धनबाद ले गई है। बताया गया कि वर्ष 2020 में धनबाद जिले में किसी के साथ साईबर फ्रॉड करते हुए पैसे की निकासी की गई थी। फ्रॉड के लगभग छह लाख रुपए सीएस कार्यालय में पदस्थापित चालक सुमन लकड़ा के बैंक खाते में ट्रांसफर हुए थे। पुलिस के अनुसार अनुसंधान के क्रम में पुलिस को सुमन लकड़ा के संबंध में जानकारी मिली और उसके बाद पुलिस शुक्रवार को सिमडेगा पहुंची।

धनबाद पुलिस सादे लिबास में अस्पताल परिसर में पहुंची थी। इसके बाद शुक्रवार की दोपहर जैसे ही सुमन सीएस कार्यालय पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद धनबाद पुलिस सुमन को लेकर सिमडेगा थाना पहुंची और कागजी कार्रवाई करने के बाद सुमन को लेकर धनबाद चली गई। इधर बताया गया कि सुमन लकड़ा पिछले कई वर्षो से सदर अस्पताल में सीएस के वाहन के चालक के रुप में अनुबंध में काम कर रहा था। इधर सीएस के चालक की गिरफ्तारी दिन भर शहर में चर्चा का विषय बना रहा। क्या कहते है सीएस सीएस डॉ रामदेव पासवान ने कहा कि चालक सुमन लकड़ा की गिरफ्तारी के संबंध में मौखिक सूचना मिली है। उन्होंने कहा कि बिना पुलिस से मामले की जानकारी लिए कुछ भी बता पाना मुशिकल है। उन्होंने बताया कि फिलहाल जो जानकारी मिली है उसके अनुसार मामला वर्ष 2020 का बताया जा रहा है। -

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।