सफाईकर्मी बर्खास्त, नलकूप ऑपरेटर को नोटिस थमाया
Firozabad News - नगर आयुक्त ऋषिराज ने वार्ड 18, 22 और 35 का निरीक्षण किया। उन्होंने सफाई व्यवस्था को देखा, जहां वार्ड 22 में एक सफाई कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिला और उसे नौकरी से हटा दिया गया। साथ ही, नलकूप ऑपरेटर को...

नगर आयुक्त ऋषिराज का वार्डों में निर्माण कार्य के साथ-साथ सफाई कार्यो को लेकर निरीक्षण का दौर जारी है। शुक्रवार को नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 18, 35 एवं 22 का निरीक्षण किया जहां उन्होंने निर्माण कार्यों के अलावा सफाई व्यवस्था को देखा। वार्ड संख्या 22 में ड्यूटी से गायब चल रहे एक सफाई कर्मचारी को सेवा से बाहर कर दिया तो वहीं एक नलकूप ऑपरेटर को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के क्रम में नगर आयुक्त ने सबसे पहले वार्ड संख्या 22 आसफाबाद लाइनपार इस क्षेत्र में श्मशान घाट पर चल रहे जीर्णोद्धार के कार्य को देखा।
इसके अलावा उन्होंने जलकल विभाग द्वारा कराई जा रहे नलकूप कोठरी के निर्माण कार्य को देखा। यहां क्षेत्रीय पार्षद द्वारा की गई शिकायत के आधार पर उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को कार्य की जांच करने के पश्चात उन्हें रिपोर्ट से अवगत कराने के निर्देश दिए। इसी तरह उन्होंने वार्ड संख्या 35 में कराए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वार्ड संख्या 22 में सफाई व्यवस्था बेहद खराब मिली तथा एक सफाई कर्मचारी राजा ड्यूटी से गायब मिला। क्षेत्रीय सुपरवाइजर द्वारा बताया कि यह कर्मचारी पिछले 15 दिनों से ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है। नगर आयुक्त ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जोनल सेनेटरी ऑफिसर को सफाई कर्मचारी को तत्काल नौकरी से हटाने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही नगर आयुक्त ने वार्ड संख्या 35 गोविंदपुरी में नलकूप पर गैरहाजिर मिले ऑपरेटर को नोटिस जारी कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।