प्रशासन ने हर पीआरडी जवान का 20 लाख का बीमा कराया
केदारनाथ धाम की यात्रा में पीआरडी जवानों की सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रशासन ने 20 लाख रुपये का बीमा और उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े, जूते, राशन जैसी सुविधाएं प्रदान की हैं। यह जवान यात्रियों की सेवा...

केदारनाथ धाम की यात्रा को सफल बनाने में दिन-रात सेवाएं दे रहे पीआरडी जवानों को प्रशासन बेहतर सुविधाएं दे रहा है ताकि उन्हें किसी तरह की दिक्कतें न हो। विशेष रूप से सेक्टर में तैनात सभी पीआरडी जवानों का प्रशासन ने 20 लाख रुपये का बीमा कर दिया है। केदारनाथ यात्रा शुरू होते ही पीआरडी के जवान यात्रियों की सेवा में दिन-रात मुस्तैद रहते हैं ऐसे में उनको किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए प्रशासन ने विशेष प्रयास किए हैं। पीआरडी के माध्यम से यात्रा में अपना सहयोग देने वालों को हर सुविधा के साथ अच्छी खुराक दिलाई जा रही है।
सेहत पर मौसम का असर न पड़े इसके लिए उन्हें उच्च गुणवत्ता वाले कपड़े एवं जूते भी उपलब्ध कराए गए हैं। जिला युवा कल्याण अधिकारी वरद जोशी ने बताया कि पीआरडी के माध्यम से यात्रा मैनेजमेंट में सक्रिय भूमिका निभाने वाले युवा कम सक्षम होते हैं। उनकी जेब पर कोई अतिरिक्त भार न पड़े इसके लिए प्रशासन की ओर से इन जवानों को निशुल्क हर आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। जवानों को अच्छी कंपनी के ट्रैकिंग जूते, मौजे, मफलर, टोपी और रेन कोट दिए जा रहे हैं। जबकि सोने के लिए नए गद्दे, रजाई और कंबल भी दिए गए हैं। खुराक का विशेष ध्यान रखते हुए, हर 15 दिनों में सेक्टर मजिस्ट्रेट द्वारा भेजी गई मांग के अनुसार उच्च गुणवत्ता वाला राशन भी प्रशासन की ओर से ही दिया जा रहा है। जिला प्रोबेशन अधिकारी अखिलेश मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की ओर से सेक्टर में तैनात सभी जवानों का 20 लाख रुपये का बीमा कराया गया है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि रेस्क्यू के लिए अच्छे स्ट्रेचर, नाइट विजन के लिए एलईडी एवं फोकस लाइट से लेकर उच्च गुणवत्ता वाली रस्सी, स्टिक एवं फर्स्ट एड किट जवानों को उपलब्ध कराई गई है। बता दें कि प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के माध्यम से यात्रा मार्ग पर हर वर्ष जनपद के 300 युवा यात्रा मैनेजमेंट में 24 घंटे तैनात रहते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।