छुट्टी की मौज-मस्ती बनी काल, गंगा नहाने गए तीन दोस्तों की डूबने से मौत
कानपुर में कैंट क्षेत्र के मैस्कर घाट में रविवार की शाम को छह में से तीन दोस्त गंगा नहाने के दौरान डूब गये। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया।

यूपी के कानपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां कैंट क्षेत्र के मैस्कर घाट में रविवार की शाम को छह में से तीन दोस्त गंगा नहाने के दौरान डूब गये। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया। वहीं मृतकों के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जूही के परमपुरवा का रहने वाला 19 वर्षीय नंदू गुप्ता रविवार की शाम को अपने इलाके के पांच दोस्तों 17 वर्षीय अंकुर रावत, 16 वर्षीय साहिल अंसारी, कुनाल रावत, गोलू गुप्ता और सोनू अंसारी के साथ गंगा स्नान करने के लिए मैस्कर घाट पर आया था। जहां पर नंदू, अंकुर और साहिल गंगा नहाने के लिए नदी में उतरे। बाकी तीनों दोस्त घाट किनारे बैठे थे। तभी नदी के बीच जाने पर नंदू डूबने लगा। इस पर उसके साथ ही स्नान कर रहे साहिल और अंकुर ने उसे बचाने का प्रयास किया। लेकिन वे दोनों भी नंदू के साथ डूबने लगे।
तीनों को डूबता देख उनके दोस्तों ने शोर मचाया तो आस पास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। कुछ ही देर में तीनों दोस्त नदी में डूब गये। वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से तीनों के शवों को करीब तीन से चार घंटे के भीतर ढूंढवाया। उधर, घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों के परिजन भी घाट पर पहुंच गये। अपने बेटों के शवों को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया। थाना प्रभारी अरविन्द कुमार राय ने बताया कि गंगा नहाने के दौरान तीन दोस्त डूबे हैं। जिनके शवों को निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।