miscreants arrived Lucknow three cars chased property dealer and fired three bullets at him attacker was caught on CCTV लखनऊ में दबंगों का उत्पात, प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर मारी तीन गोलियां, हमलावर CCTV में कैद, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsmiscreants arrived Lucknow three cars chased property dealer and fired three bullets at him attacker was caught on CCTV

लखनऊ में दबंगों का उत्पात, प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर मारी तीन गोलियां, हमलावर CCTV में कैद

लखनऊ के सर्वोदयनगर बंधा रोड पर बालाजी भोजनालय में रविवार शाम करीब सवा पांच बजे 10-12 दबंगों ने 35 वर्षीय प्रापर्टी डीलर मुरसलीन को दौड़ाकर तीन गोलियां मारी। मुरसलीन को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 25 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में दबंगों का उत्पात, प्रॉपर्टी डीलर को दौड़ाकर मारी तीन गोलियां, हमलावर CCTV में कैद

यूपी की राजधानी लखनऊ में दबंगों का उत्पात देखने को मिला है। सर्वोदयनगर बंधा रोड पर बालाजी भोजनालय में रविवार शाम करीब सवा पांच बजे 10-12 दबंगों ने 35 वर्षीय प्रापर्टी डीलर मुरसलीन को दौड़ाकर तीन गोलियां मारी। मुरसलीन को गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। हमलावर तीन एसयूवी कार से भोजनालय पर पहुंचे थे। कई हमलावर सीसी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस की चार टीमें हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही हैं। दोनों पक्षों में दोपहर भी इसी भोजनालय पर विवाद हुआ था।

अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी पंकज कुमार सिंह के मुताबिक स‌र्वोदयनगर में रहने वाले मुरसलीन प्रापर्टी डीलिंग का काम करते हैं। रविवार शाम करीब पांच बजे वह बंधा रोड पर बालाजी भोजनालय पर पहुंचा। उस समय भोजनालय के संचालक सिपाही लाल और कुछ कर्मचारी भी थे। इस बीच करीब सवा पांच बजे तीन कारों पर सवार 10-12 लोग पहुंचे। उनके हाथ में असलहे थे। कार से उतरकर मुरसलीन को ललकारते हुए भोजनालय में घुसे। मुरसलीन उन्हें देखकर भागे। हमलावरों ने मुरसलीन को दौड़ाकर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी। तीन गोलियां मुरसलीन की पीठ पर लगीं। वह मौके पर खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। इसके बाद हमलावर गाली-गलौज करते हुए निकले और उसकी कार में तोड़फोड़ कर फरार हो गए। घटना से आस पड़ोस में अफरा-तफरी मच गई। कई लोग अपनी दुकाने बंद कर अंदर हो गए।

घायल मुरसलीन को क्षेत्र स्थित सदभावना अस्पताल ले जाया गया। जहां से हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर भेज दिया गया। ट्रामा में मुरसलीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। गाजीपुर इंस्पेक्टर, एसीपी अनिद्य विक्रम सिंह और अफसरों ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। पुलिस ने मौके से तीन खोखे बरामद किए हैं। अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि भोजनालय मुरसलीन के चाचा अफसर अली का है। उन्होंने सिपाही लाल को वह इमारत लीज पर दे रखी है। दो हमलवार अरसलान और फैज की पहचान कर ली गई है। इसके अलावा अन्य की पहचान के प्रयास जारी हैं। हमलवार मुरसलीन के चाचा के रिश्तेदार हैं। दोपहर होटल पर मुरसलीन बैठा था। इस बीच अरसलान, फैज और कुछ अन्य लोग खाना खाने के लिए वहां पहुंचे थे। चूंकि अरसलान और फैज का मुरसलीन से पुराना विवाद था।

इस लिए मुरसलीन ने भोजनालय संचालक सिपाही लाल से उन्हें खाना देने के लिए मना कर दिया था। अरसलान ने यह जानकारी अफसर अली को दी। अफसर अली ने मुरसलीन को फोन कर कहा कि रिश्तेदार हैं उन्हें खाना खा लेने दीजिए। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में दोपहर विवाद हुआ था। शाम को मुरसलीन जब होटल पर पहुंचा तो पीछा करते हुए अरसलान, फैज और अन्य लोग भी कार से आ गए। उन्होंने दौड़ाकर गोली मार दी। हमलवारों के खिलाफ जानलेवा हमला समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। की तलाश में पुलिस टीम दबिश दे रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी। मुरसलीन मूल रूप से बाराबंकी के कुर्सी का रहने वाला है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |